घाघरा. थाना क्षेत्र के दोदांग गांव के समीप सड़क दुर्घटना में पनसो गांव निवासी दुर्गेश उरांव (20) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर थाना ले गयी. जानकारी के अनुसार खेतों में काम कर रहे लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवक गुमला से आ रहा था. वहीं विपरीत दिशा से जा रहे टैंकर से आमने-सामने भिड़ंत हुई, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के बाद टैंकर चालक टैंकर लेकर फरार हो गया. थानेदार पुनीत मिंज ने बताया कि मृतक के मोबाइल पर एक मिस कॉल आया था. उक्त नंबर पर थाना प्रभारी द्वारा कॉल किया गया और घटना की जानकारी देते हुए पता पूछने पर पता चला कि मृतक पनसो गांव निवासी दुर्गेश उरांव है.
सर्पदंश से महिला गंभीर, इलाजरत
गुमला. चैनपुर थाना के केड़ेंग भंडारटोली निवासी सुधा देवी (55) सांप के डंसने से गंभीर हो गयी. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह सुधा देवी उठ कर शौच के लिए बाथरूम की ओर जाने के दौरान एक सांप उसके पैर के नीचे आ गया था. इस वजह से सांप ने उन्हें डस लिया. जिससे वह गंभीर हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है