पालकोट. पालकोट थाना की नाथपुर पंचायत स्थित टेंगरिया मोड़ जुराटोली गांव के समीप बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान लौंगा निवासी विकास सिंह के रूप में हुई है. वहीं मृतक का दोस्त लौंगा गांव निवासी रंजीत सिंह को गंभीर चोट लगी है. घटना के बाद उसे पालकोट सीएचसी लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार रंजीत व विकास नशे की हालत में पालकोट से अपने गांव लौंगा लौट रहे थे. इस बीच जुराटोली के समीप वे अनियंत्रित होकर गिर गये. घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच दोनों युवकों को उठाकर पालकोट अस्पताल लाया गया, जहां विकास सिंह को मृत घोषित कर दिया गया.
चटकपुर गांव में हाथियों ने घर तोड़ा, बर्बाद की फसलें
जारी. जारी थाना क्षेत्र के सीसी करमटोली पंचायत स्थित चटकपुर गांव में मंगलवार की अहले सुबह दो हाथी प्रवेश कर गये. हाथियों ने बेरोनिका तिग्गा के मकान को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं घर में रखे धान, आलू प्याज व लहसुन को बर्बाद कर दिया. साथ ही घर के पास लगी भिंडी की फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया. परिवार के लोग घर से भाग कर अपनी जान बचायी. घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह आठ बजे जिला परिषद सदस्य दिलीप बड़ाइक को दी गयी. दिलीप बड़ाइक ने फोन पर वन विभाग को इसकी जानकारी दी. इसके बाद वन विभाग की टीम पीड़ित के घर पहुंचे. दिलीप बड़ाइक व वन विभाग की टीम ने पीड़ित परिवार को पटाखा और टॉर्च दिया. वहीं नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया है. वेरोनिका ने बताया पूर्व में भी जंगली हाथी चार बार मेरे घर को नुकसान पहुंचा चुका है. मौके पर जिला परिषद सदस्य दिलीप बड़ाइक, फॉरेस्ट विभाग से सुखदेव लकड़ा प्रेम सागर अनीस बेक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है