भरनो. भरनो थाना के खरवागाढ़ा के पास रांची-गुमला मुख्य सड़क पर मंगलवार की रात नौ बजे ट्रैक्टर व बाइक सवार में भिड़ंत होने से बाइक सवार घायल हो गया था. रात होने के कारण काफी देर तक घायल युवक सड़क पर पड़ा रहा. फिर सूचना पर भरनो पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घायल को उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बेड़ो थाना क्षेत्र के जरिया गांव निवासी रोहित लोहरा (22) के रूप में हुई. पुलिस ने बुधवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.
ट्रैक्टर की चोरी, प्राथमिकी
पालकोट. थाना क्षेत्र के बघिमा गांव निवासी येंद कुमार के ट्रैक्टर से अज्ञात चोरों ने बैट्री की चोरी कर फरार हो गये. येंद कुमार ने बताया कि अपने घर के पास ट्रैक्टर खड़ा किया था. चोरों ने मंगलवार की देर रात को बैट्री की चोरी कर ली. दूसरे दिन ट्रैक्टर मालिक ने पालकोट थाना में लिखित आवेदन देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
तीन बाइक चोर गिरफ्तार, जेल
घाघरा. घाघरा पुलिस ने बाइक चोरी के तीन आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. थानेदार पुनीत मिंज ने बताया कि नवडीहा भंडराटोली निवासी दीप नारायण पासवान, अनीश खान उर्फ कोको व करण महली उर्फ चूजा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि कचमची भंडरा निवासी शंकर उरांव नवडीहा भंडारटोली अपनी बहन के घर आठ जून को आया था. घर के बरामदे में अपनी बाइक खड़ी कर घर में सो गया. जहां से उक्त तीनों ने बाइक चोरी कर ली. इसके बाद शंकर ने थाना में लिखित आवेदन देकर सूचना दी. जांच के क्रम में तीनों आरोपी को उठा कर पूछताछ की गयी, तो तीनों ने अपना अपराध स्वीकार किया. साथ ही दीपनारायण पासवान की निशानदेही पर खटंगा परसाटोली से बाइक बरामद कर ली गयी. इसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है