गुमला. प्रभात खबर में आपके वादे फेल हो गये साहब, आज भी पी रहे डाड़ी का पानी शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित खबर का असर देखने को मिला है. प्रशासन ने रायडीह प्रखंड की कोब्जा पंचायत अंतर्गत आंवरालोंगरा गांव में पेयजल संकट को गंभीरता से लेते हुए चापानल लगा दिया. चापानल लगने के बाद अब ग्रामीणों को गांव में ही स्वच्छ पानी मिलने लगा है, जिससे वे काफी खुश हैं. इससे पहले गांव के लोगों को दो से तीन किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता था. प्रशासन की इस पहल के लिए ग्रामीणों ने उपायुक्त को धन्यवाद कहा है और प्रभात खबर का विशेष रूप से आभार जताया है. ज्ञात हो कि ग्रामीणों ने पेयजल संकट को लेकर उपायुक्त को आवेदन दिया था. इसके बाद आइटीडीए के परियोजना निदेशक ने गांव का दौरा किया था, लेकिन समाधान नहीं हो पाया था. प्रभात खबर द्वारा यह मुद्दा उठाने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की. ग्रामीणों ने कहा कि भीषण गर्मी में पानी की उपलब्धता अब गांव में हो पाना बड़ी राहत है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गांव में सड़क व बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं जल्द उपलब्ध करायी जाये, ताकि गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है