रायडीह. वीर शहीद बख्तर साय व मुंडल सिंह स्मृति द्वितीय टेनिस बॉल छह दिनी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच पतराटोली स्टेडियम रायडीह में खेला गया. फाइनल मैच अयान क्रिकेट क्लब गुमला बनाम रिमिक्स इलेवन क्रिकेट क्लब कांसीर के बीच हुआ. टॉस जीत कर रिमिक्स इलेवन क्रिकेट क्लब ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. बल्लेबाजी करते हुए आयान क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने 58 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य हासिल करने उतरी रिमिक्स इलेवन क्रिकेट क्लब कांसीर की टीम लास्ट बॉल तक 51 रन पर सिमट गयी. आयान क्रिकेट क्लब गुमला ने सात रनों से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमाया. इससे पहले फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि बीडीओ प्रधान हंसदाक, मिशिर कुजूर, कमलेश झा व विनोद कुमार गुप्ता, जहीरुद्दीन हबीबी, पंसस हिमांशु कुमार गुप्ता, हीरा प्रसाद सिंह ने किया. बीडीओ प्रधान हंसदाक ने कहा कि नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नवागढ़ क्रिकेट क्लब ने काफी मेहनत से किया है. मिशिर कुजूर ने कहा कि नवागढ़ क्रिकेट क्लब द्वारा टूर्नामेंट कराने का यह उद्देश्य है कि युवाओं को नशा की लत से हटाकर खेल के प्रति संगठित करना है. कमलेश कुमार झा ने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन से रायडीह प्रखंड के युवाओं को क्रिकेट खेल के प्रति जागरूकता हुई है. उन्होंने युवाओं को नशापान, जुआ से दूर रहने व अपने सकारात्मक ऊर्जा को खेलकूद में लगाने और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा. मौके पर आकाश सिंह, अशरफ राय लालो, शिव शंकर चुन्नु, गुलाम सरवर, प्रदीप मिश्रा, तौहिद आलम, उप मुखिया तस्लीम खान, संतोष कुमार गुप्ता लाला, अफरीदी राय, अशरफ खान, महबूब आलम बंटी, संतोष सिंह, रवि खेरवार, नदीम आलम, आनंद कुमार साहू, आसिफ राय, अजमत राय, एनामुल हक, वसिम जफर, तनवीर आलम, अनवर गौशी, शान राय, सोनू राय, अल्तमस खान, आदिल राय, आरिफ राय, माज मलिक, मंसूर खान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है