पालकोट. प्रखंड मुख्यालय में उपायुक्त के निर्देश पर वरीय पदाधिकारी सह भू-अर्जन पदाधिकारी महेश्वर महतो ने प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. इस निमित्त वरीय पदाधिकारी ने मनरेगा, अबुआ आवास, पीएम आवास, बाल विकास परियोजना विभाग, प्रखंड आपूर्ति विभाग, अंचल विभाग व स्वास्थ्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों से वर्तमान में केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी ली गयी. साथ ही निर्देश दिया कि जो भी योजना में अधिकारी व कर्मचारी हैं, वे समय पर कार्य को पूरा करें. उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसी योजनाओं में महिलाओं को जोड़ते हुए काम में तेजी लायें. इसके अलावा अंचल निरीक्षक पवन कुमार साहू को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक गुरुवार को अपने कार्यालय में बैठते हुए रैयतों की जमीन रसीद, मालगुजारी व लगान काटे. राजस्व संबंधित कार्य में किसी प्रकार का कोई भी रैयतों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. बाल विकास परियोजना विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखंड के जितने भी आंगनबाड़ी केंद्र हैं. आप भ्रमण करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र में कमी को देखते हुए शत-प्रतिशत निदान करने की पहल करें. निर्देश दिया गया कि प्रत्येक राजस्व गांव में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में से पांच योजना गांव में चलायें, जिससे गांव के लोगों को रोजगार मिल सके और पलायन को रोका जा सके. मौके पर बीडीओ विजय उरांव, बीपीओ हरीश कुमार प्रजापति, कनीय अभियंता राजकपूर साहू समेत प्रखंड सह अंचल कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है