बसिया. बसिया प्रखंड की कलिगा पंचायत के ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर मुखिया द्वारा 10-10 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कलिगा पंचायत के मुखिया मरियम बेक द्वारा आवास पास हो गया है. कहते हुए 10-10 हजार रुपये मांगा गया. जब हमलोग पैसा नहीं दिये, तो सूची से नाम हटाने की बात कही गयी. एवं कुछ लोगों से पैसा ले भी लिए. ग्रामीणों ने बीडीओ से कहा कि हमलोगों का घर नहीं है. इसके बावजूद हमें घर नहीं मिल रहा है और जो संपन्न लोग है, उनको घर दिया जा रहा है. इस संबंध में बीडीओ सुप्रिया भगत ने कहा कि आवास के नाम पर किसी को पैसा नहीं देना है. अगर कोई मांगता है, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करायी जायेगी. अगर आरोप सही निकला, तो मुखिया पर कार्रवाई की जायेगी. इधर, मुखिया मरियम बेक ने कहा कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है. मैंने ग्रामीणों के आवास को लेकर बीडीओ को अवगत करा चुकी हूं. साथ ही यह भी जानकारी दी हूं कि कई ग्रामीणों के जॉब कार्ड में आवास मिलने की इंट्री की हुई है. इस पर बीडीओ ने मुझे कहा कि जिसका भी जॉब कार्ड में आवास मिलने की इंट्री है. वैसे लाभुक को आवास नहीं दिया जायेगा. ज्ञात हो कि कलिगा पंचायत की मुखिया पर पूर्व में भी ग्रामीणों ने पैसे मांगने की शिकायत बीडीओ से की थी. इस पर बीडीओ ने मुखिया को हिदायत दी थी. आवेदन देने वालों में सिसिलिया मिंज, जोसेफ बेक, कुवारी बेक, निर्मल मिंज, करमेला बेक, जिल्पी मिंज शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है