गुमला. जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला ने अंतरराष्ट्रीय नशा विरोध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम किया. डीएवी स्कूल में विद्यार्थियों के बीच नशीली दवाओं के दुरुपयोग, तस्करी रोकथाम व जागरूकता अभियान ड्रग अवेयरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन ऑफ ए ड्रग फ्री इंडिया के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया. पीडीजे सह डीएलएसए अध्यक्ष ध्रुव चंद्र मिश्र ने कहा कि किसी चीज के प्रति एडिक्शन (लत) हमारे व्यवहार को प्रभावित करती है. बातों को ध्यान से सुनने के साथ अमल करें. जिंदगी में क्या करना है. यह जानने के साथ क्या नहीं करना है, यह जानना भी जरूरी है. डीएलएसए सचिव रामकुमार लाल गुप्ता ने कहा कि विश्व में नशे की रोकथाम की कड़ी में जागरूकता के साथ नशे की लत छुड़ाने के लिए प्रयासरत हैं. न्यायिक पदाधिकारी सह रजिस्टार प्रतीक राज ने कहा कि झूठ बोलने से व्यक्तित्व कमजोर होता है. नशा से दूर रहें और सकारात्मक कार्य करें. स्थायी लोक अदालत के सदस्य शंभु सिंह ने कहा कि नशामुक्ति के बिना अच्छे समाज व देश की कल्पना नहीं की जा सकती है. पवित्र कुमार मोहंती ने कहा कि छोटी बातों से घबरा कर नशे की लत लगाने से उस समस्या का समाधान नहीं होता है. संचालन शंभू सिंह व धन्यवाद ज्ञापन पवित्र कुमार मोहंती ने किया. मौके पर प्रकाश कुमार पांडेय, पीएलवी राजेश सिंह, प्रेम कुमार शाह समेत शिक्षक शिक्षिकाएं व कक्षा द्वादश के विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है