गुमला.कामडारा व रायडीह में दो अलग-अलग मामले में पेड़ से गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी. कामडारा में जामुन तोड़ने पेड़ पर चढ़ी 27 वर्षीय जुलियानिका कंडुलना की गिरने से मौत हो गयी. वहीं रायडीह में किसान डोमरा राम (42) पशुओं के लिए पत्ता तोड़ने पेड़ में चढ़ा था. परंतु गिर कर मर गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव को उनके परिजनों को सौंप दिया.
कामडारा : जामुन पेड़ से गिर कर युवती की मौत
कामडारा प्रखंड के सरिता महुआटोली निवासी 27 वर्षीय जुलियानिका कंडुलना कि जामुन पेड़ से गिर कर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की शाम लगभग चार बजे की है. जुलियानिका जामुन तोड़ने के लिए पेड़ में चढ़ी थी, तभी जामुन की डाली टूट गयी और वह नीचे चट्टान पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के कुछ देर बाद परिजनों ने उसे उठा कर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाये, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के अनुसार मृतका जुलियानिका कंडुलना की एक चार साल की बेटी है और उसे लगभग तीन साल पूर्व ही उसके पति ने छोड़ दिया था. इसके बाद से वह अपनी बेटी के साथ अपने मायके में रह कर किसी तरह जीवन-यापन करती थीं. मंगलवार को वह जामुन बेचने के लिए जामुन तोड़ने पेड़ पर चढ़ी थी.रायडीह : पेड़ से गिरने से किसान की मौत
रायडीह थाना के पीबो करमटोली गांव के किसान डोमरा राम (42) की पेड़ से गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलते रायडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि डोमरा राम अपने मवेशियों को पत्ता खिलाने के लिए पीपल के पेड़ पर चढ़ कर टहनी काट रहा था. टहनी काटने के दौरान अनियंत्रित होकर वह पेड़ से गिर गया, जिससे डोमरा राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है