22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएचइडी विभाग पर लगाया दूषित पानी छोड़ने की शिकायत

साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन

गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. इसमें आवेदकों ने एक-एक कर उपायुक्त के समक्ष अपनी व्यक्ति व सामूहिक समस्याओं को रख निदान करने की मांग की. सदर प्रखंड अंतर्गत पुग्गू पंचायत के खोपाटोली निवासी अविनाश मिंज ने पीएचइडी द्वारा दूषित पानी छोड़ने की शिकायत की. अविनाश ने बताया कि उसके खेत में पीएचइडी विभाग द्वारा दूषित पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे खेती करने में समस्या आ रही है. शहर के शास्त्री नगर निवासी नागो बाखला ने भी दूषित पानी छोड़े जाने की शिकायत की. बताया कि उनके घर में भी दूषित पानी छोड़ दिया गया है, जिससे घर में रहना मुश्किल हो रहा है. दूषित पानी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं. चेटर निवासी दशरथ बाड़ा ने भारत सरकार के प्रोजेक्ट भारत माला परियोजना में अधिग्रहण की गयी जमीन का मुआवजा राशि दिलाने की गुहार लगायी. एकता महिला मंडल उर्मी तिर्राटोली डुमरडीह के सदस्यों ने तुलसी गोप नामक व्यक्ति द्वारा झूठ बोलकर महिला मंडल से 1.50 लाख रुपये की ठगी किये जाने की शिकायत करते मामले में उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी. साथ ही आवेदकों ने उपायुक्त को जमीन से जुड़े मामलों यथा जमीन ऑनलाइन करने, पंजी टू में नाम दर्ज करने, जबरन जमीन हड़पने, जमीन सीमांकन, अवैध तरीके से जमीन मापी करने, अवैध पट्टा बनवाने जैसी समस्याओं से अवगत कराया. उपायुक्त ने सभी आवेदकों की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel