गुमला. सदर अस्पताल गुमला के उपाधीक्षक डॉक्टर अनुपम किशोर सुबह नौ बजे सदर अस्पताल पहुंच अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया. साथ ही सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मियों की उपस्थिति पंजी मंगा कर जांच की. जो कर्मी समय पर ड्यूटी नहीं पहुंचे थे, उन्हें डीएस के आने की जानकारी मिलते भागते-भागते ड्यूटी करने पहुंचे. डीएस ने सभी को चेतावनी दी कि समय पर आप अपनी ड्यूटी में मौजूद रहें, अन्यथा गायब रहने व देर से आकर हाजिरी बनाने व मनमर्जी ड्यूटी करने वालों के खिलाफ मैं कड़ी कार्रवाई करूंगा. इसके बाद डीएस ने कहा कि सदर अस्पताल गुमला की व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से अवलोकन किया हूं. गुमला जिला आदिवासी बाहुल जिला है. गरीबों की सेवा के लिए अस्पताल है. अगर कर्मी ही समय पर नहीं रहेंगे, तो उनके कार्य का संचालन कैसे होगा. इस बार मैंने चेतावनी देकर छोड़ दिया है. अगली बार अवलोकन में समय पर हाजिरी नहीं बनाने वाले कर्मियों पर सीधी कार्रवाई की जायेगी.
महादेव कोना पूजा समिति की बैठक 20 को
बसिया. सावन माह को लेकर महादेव कोना पूजा समिति की बैठक 20 जुलाई को मंदिर परिसर में 12 बजे से होगी. यह जानकारी देते हुए पूजा समिति के अध्यक्ष सतीश साहू ने बताया क् बैठक में नयी कमेटी का गठन किया जायेगा. साथ ही भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था व उनकी सुविधा को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा. बैठक में समिति के सदस्यों के अलावा ग्रामीणों की उपस्थिति अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है