24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाषा व संस्कृति को बचाने के लिए मिल कर करना होगा प्रयास : मंगलेश्वर

जिलास्तरीय उन्नयन कार्यक्रम का आयोजन

बसिया. झारखंड लोक कला संस्कृति बसिया व झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर एसोसिएशन गुमला के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय उन्नयन कार्यक्रम का आयोजन सरहुल अखाड़ा में हुआ. मुख्य अतिथि नेशनल शिक्षक संघ के महासचिव मंगलेश्वर उरांव थे. कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मंगलेश्वर उरांव ने कहा कि आज हमारी भाषा, संस्कृति लुप्त होती जा रही है, जिसे हमें बचाये रखने की जरूरत है. आज की नयी पीढ़ी के युवा अपनी पहचान व संस्कृति को भूलते जा रहे है. खानपान, वेशभूषा, रहन-सहन, पश्चिमी सभ्यता की पहचान बनती जा रही है, जो भविष्य में काफी घातक सिद्ध होगी. इसके लिए हमें अपना सोच बदलना होगा और लोगों को जागरूक करना होगा, तभी हम समाज को बचाये रख सकते हैं. कार्यक्रम को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चैतू उरांव, उदासन नाग, अशोक मिश्रा, जयंती देवी आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में विभिन्न गांव से आये 25 खोड़हा दल के सदस्यों ने मांदर की थाप पर नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया. संचालन मोहर उरांव व रंजीत लकड़ा ने किया. मौके पर मुकेश कुमार, मदन कुमार, एडवर्ड मिंज, जसिंता कुजूर, जीवन नाथ तिवारी, सुभाष कुमार, अवधेश कुमार, सुमन बिलुंग, नीरज कुमार, सरिता कुमारी, महावीर उरांव, बसंत गोप, मानिम देव, राशि खलखो, ख्रीस्टीना केरकेट्टा, उपेंद्र प्रसाद, मंगरा उरांव, राजेश उरांव, जोहान एक्का आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel