गुमला. शहर के डीएसपी रोड मुरली बगीचा निवासी सह पुलिस विभाग में कार्यरत विष्णु कुमार की बेटी अक्षिता श्रेष्ठ ने झारखंड, यूपी, बिहार सिंगिंग सुपरस्टार में शामिल होकर टॉप टेन में अपनी जगह बनाते हुए गुमला शहर समेत पूरे जिले को गौरवान्वित किया है. अक्षिता श्रेष्ठ गुमला के नेट्रोडैम स्कूल में वर्ग आठवीं की छात्रा है. उनकी माता कविता सुमन गृहिणी है. यह जानकारी देते हुए पिता विष्णु कुमार ने बताया कि रविवार को मेन रोड रांची स्थित माही रेसीडेंसी होटल में दो राउंड में अक्षिता श्रेष्ठ ने अपनी सिंगिंग प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. इसमें पहले राउंड में बिना म्यूजिक की सिंगिंग की थी. वहीं दूसरे राउंड में ऑर्केस्ट्रा के साथ सिंगिंग की, जिसमें दोनों राउंड में उसने टॉप टेन में अपनी जगह बनायी. उन्होंने बताया कि इसका अगला राउंड मेगा ऑडिशन पटना में होगा. फाइनल में कुल छह प्रतिभागी चुने जायेंगे. फाइनल में जज की भूमिका भोजपुरी गायिका देवी, मालिनी अवस्थी व मनोज तिवारी होंगे. अक्षिता श्रेष्ठ द्वारा झारखंड, यूपी, बिहार सिंगिंग सुपरस्टार में टॉप टेन में जगह बनाने पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. अक्षिता श्रेष्ठ ने अपनी सफलता के पीछे अपने माता कविता सुमन व पिता विष्णु कुमार का महत्वपूर्ण योगदान होने व हमेशा उसे प्रोत्साहित करते रहने की बात कहीं. शुभचिंतकों ने मेगा ऑडिशन में अक्षिता श्रेष्ठ के सफल होने ईश्वर से कामना कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है