भरनो. करंज थाना के चितागुटू गांव में करंज पुलिस ने सोमवार को सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया. थानेदार आशीष केसरी ने ग्रामीणों को डायन प्रथा, मानव तस्करी, साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा, नशापान, डिजिटल अरेस्ट, क्षेत्र में अफीम के खेती की रोकथाम, लोगों को अफवाहों से रोकना और अन्य सामाजिक कुरीतियों के संबंध में जानकारी दी. साथ ही इमरजेंसी की स्थिति में डायल 112 के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कहा कि अंधविश्वास व नशापान समाज के लिए अभिशाप है. इससे सभी ग्रामीण दूर रह कर अपने बच्चों को शिक्षित बनायें. मौके पर पहान, वार्ड सदस्य समेत ग्रामीण व पुलिस कर्मी उपस्थित थे.
आंधी में उड़ा घर पर लगा एस्बेस्टस
डुमरी. प्रखंड में रविवार को तेज आंधी व बारिश से नावाडीह पंचायत के डुमरडांड़ निवासी बंधनी उरांइन के घर की छत का एस्बेस्टस उड़ गया. पीड़िता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की शाम को करीब चार बजे हम सपरिवार घर पर थे कि अचानक जोरदार आंधी चलने लगी और बारिश होने लगी. आंधी इतनी जोरदार था कि हमारे घर का एस्बेस्टस उड़ गया. इससे मुझे लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. पीड़िता ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजा राशि की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है