गुमला. संत अन्ना प्लस टू उवि दाउद नगर पुग्गू गुमला में वर्ग 11वीं में नवनामांकित विद्यार्थियों के लिए सोमवार को स्वागत सह विशेष क्लास का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कुनकुरी (छत्तीसगढ़) के फादर राजेश खलखो ने विद्यार्थियों को जीवन को सफल बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारण के लिए आत्म ज्ञान, लक्ष्य निर्धारण, परिश्रम, समय प्रबंधन व इच्छा शक्ति के बारे में विस्तार से बताया. फादर राजेश ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए आत्म नेतृत्व व्यक्ति के जीवन में अहम स्थान रखता है. फादर राजेश ने जागरूकता, लक्ष्य निर्धारण, व्यक्तिगत जिम्मेवारी, आत्म नियंत्रण, लचीलापन, निरंतर सीखना, आत्म प्रेरणा, अपनी भावनाओं को पहचान पाने की क्षमता का होना और उसे स्वयं चलाने के लिए सीखना व आत्म नेतृत्व की जिम्मेवारी जैसी बिंदुओं पर जानकारी देते हुए विस्तारपूर्वक उदाहरण व गतिविधियों के माध्यम से बहुत सरल शब्दों में जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. प्रधानाध्यापिका सिस्टर ललिता ने विद्यार्थियों को विद्यालय समय से पहुंचने, अनुशासन में रहने और नियमित क्लास में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि अभी आपका विद्यार्थी जीवन है. यह जीवन आपकी पढ़ाई के लिए है. लेकिन पढ़ाई के साथ आप अपने जीवन के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करें और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय के साथ आगे बढ़ें. आनेवाले समय में निश्चित रूप से आपको सफलता मिलेगी. कार्यक्रम में सिस्टर लोलन लकड़ा, प्रियंका तिर्की, ललिता मिंज, सोसंती कुजूर, फाएजल पॉल, कमल, कोलविन, प्रदीप, अंकित, अलका, सीमा, दीप्ति आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है