25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

4000 बच्चों की होगी एनपीसीआइ मैपिंग और 29 हजार के खुलेंगे नये खाते

स्कूली बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष अभियान शुरू

गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर जिले के हाई स्कूलों में स्कूली बच्चों की एनपीसीआइ मैपिंग और नये बैंक खाते खोलने का कार्य चरणबद्ध तरीके से शुरू हो गया है. शिक्षा विभाग और बैंकों के संयुक्त प्रयास से यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि सभी बच्चों को छात्रवृत्ति, पोशाक, स्कूल किट और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके. जिले में चार हजार से अधिक बच्चों के बैंक खातों में आधार लिंक नहीं है, जबकि लगभग 29 हजार बच्चों के पास बैंक खाता नहीं है. इस कारण वे कई योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं. अब इन बच्चों का एनपीसीआइ मैपिंग और खाता खोलने का काम प्राथमिकता से किया जा रहा है. इस संबंध में डीएसइ नूर आलम खां ने बताया कि संबंधित विद्यालयों को निर्देश दिये गये हैं कि वे बच्चों की सूची के आधार पर कार्य में सहयोग करें. प्रशासन इस अभियान की नियमित मॉनिटरिंग कर रहा है, ताकि शत-प्रतिशत बच्चों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके.

साइंस परीक्षा में जिला टॉपर अभिनव सम्मानित

पालकोट. पंपापुर इंटर महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के छात्र अभिनव कुमार को महाविद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया. अभिनव कुमार जिले में इंटर साइंस की परीक्षा 2025 में जिला टॉपर बना है. मौके पर प्राचार्य मनोज कुमार जायसवाल, प्रोफेसर प्रभात साहू, विजय मिश्रा, प्रियंका साहू, विनिता नाग, उर्वशी कुमारी, जितेश मिंज, ज्ञानमणी बड़ा, प्रीति गुप्ता, रोशनी मिंज, प्रज्ञा कुमारी, मेनका कुमारी, प्रसाद गोप, बाबूलाल साहू, चंदन साहू, प्रियंका कुमारी, मनोज लकड़ा, रामवरण गोप आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel