बिशुनपुर. बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि तकनीकी केंद्र द्वारा बीज वितरण में मनमानी का आरोप लगाते हुए आक्रोशित महिला किसानों ने रांची-नेतरहाट मुख्य मार्ग लगभग एक घंटे तक जाम रखा. महिला किसानों ने सामूहिक रूप से बीटीएम सुनील कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीटीएम द्वारा बीज वितरण में मनमानी की जा रही है. साथ ही उनका व्यवहार भी हम किसानों के प्रति कुशल नहीं है. महिला किसानों ने कहा कि हमलोगों को जेएसएलपीएस एवं कृषि मित्र द्वारा खबर कर उरद का बीज लेने के लिए बुलाया गया है. हम लोग जब अपना आधार कार्ड व जमीन का रसीद लेकर बीटीएम से उरद की बीज की मांग की, तो उन्होंने उरद के बीच खत्म होने की बात कहते हुए हम कुछ किसानों को जबरन मकई का बीज ले जाने के लिए प्रेरित करने लगे. वहीं बाकी किसानों का आधार कार्ड व जमीन का रसीद टेबल से फेंकते हुए कहा कि अब बीज नहीं मिलेगी. इस पर महिला किसान आक्रोशित हो गयी और स्टॉक दिखाने की बीटीएम से बात कही, तो उन्होंने केंद्र में ताला मार कर बाहर आ गया और किसानों पर चिल्लाने लगा. इसकी शिकायत किसानों ने स्थानीय मुखिया रामप्रसाद बड़ाइक व कल्याण पदाधिकारी गणेशराम महतो से की. इसके बाद सड़क जाम कर दिया गया. इधर, सड़क जाम की सूचना पर अंचलाधिकारी शेखर वर्मा, बीडीओ सुलेमान मुंडरी व पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्या सुनते हुए बीटीएम सुनील कुमार को फटकार लगाते हुए कहा कि आप किसानों के प्रति व्यवहार ठीक रखें. साथ ही पदाधिकारी ने विभाग को मिले बीज का स्टॉक पूछा. इस पर बीटीएम ने बताया कि 1300 केजी मक्का का बीज उपलब्ध हुआ था. इसमें 1180 केजी किसानों के बीच वितरण किया जा चुका है. वहीं उरद का 960 केजी प्राप्त हुआ था. जिसमें 628 केजी वितरण उपरांत स्टॉक में बचा हुआ है. बीडीओ ने बीज वितरण पर रोक लगाते हुए किसानों को आश्वासन दिया कि हर किसान को बीज उपलब्ध नहीं हो सकती है. परंतु पुनः जरूरतमंद किसानों का चयन किया जायेगा और बीच का वितरण कराया जायेगा. पदाधिकारी के आश्वासन के बाद किसान सड़क से हटे और आवागमन सुचारू हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है