गुमला. शास्त्री नगर स्थित सांता पब्लिक स्कूल का 14वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि डीएसपी वीरेंद्र टोप्पो ने कहा कि मुझे सबसे अधिक खुशी स्कूल में आकर मिल रही है. काफी कम संसाधन में स्कूल के बच्चे अच्छी प्रतिभा दिखा रहे हैं. कहा कि शिक्षा एक पूंजी है, जिसे कोई छीन नहीं सकता. आप बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, ऑफिसर व पुलिस कुछ भी बन सकते हैं. कहा कि आप जो भी काम करें, लक्ष्य निर्धारित कर करें. मौके पर मनीष केसरी, डायरेक्टर हेमंत कुमार, जयमंती एक्का, हिमा कुमारी, जसिंता बेक, सुनीता एक्का, अंकिता कुमारी, मुस्कान, अंजनी, वीणा देवी, रजनी सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे.
समर कैंप में बच्चों ने की मस्ती
गुमला. शिक्षा विभाग गुमला के तत्वावधान में मंगलवार को जिला अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में आयोजित समर कैंप में बच्चों के रचनात्मकता व आत्मविश्वास को प्रोत्साहित किया गया. समर कैंप के निमित्त राजकीयकृत प्रावि फसिया, ग्राम पंचायत जैरागी व राजकीय उत्क्रमित मवि कुटवन में समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने मस्ती की. मौके पर बच्चों के बीच रोचक खेलों का आयोजन कर शरीर के अंगों के बारे में जानकारी दी गयी. वहीं बच्चों के बीच चित्रांकन, नृत्य, गायन व समूह चर्चा जैसे रचनात्मक प्रतियोगिता करायी गयी. साथ ही फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बच्चों को फाइलेरिया मच्छर से बचाव के लिए स्वच्छता, मच्छरदानी का प्रयोग व समय पर दवा लेने के लिए प्रेरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है