बसिया. प्रखंड की मोरेंग पंचायत के लोचन बगीचा में बंदी कुमार साहू की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड में गरीबों की गाय, बकरी, खस्सी, कटहल के अलावा अन्य संपत्ति की चोरी की घटना को लेकर चर्चा की गयी. चोरी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 मई को मोरेंग में हुई गाय की चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. लेकिन अभी तक चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि अगर प्रशासन जल्द चोरों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो थाना का घेराव किया जायेगा. ज्ञात हो कि प्रखंड में खस्सी व गाय बैल की चोरी को लेकर ग्रामीण परेशान हैं. मौके पर राजेश साहू, विजय सिंह, संदीप कुमार, लालू बड़ाइक, सुधीर नायक, विकास इंदवार, अमित कुमार, अखिल साहू, विनय साहू, अजीत साहू, ओमप्रकाश समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
बाइक की टक्कर से दो बच्चे घायल, इलाजरत
डुमरी. थाना क्षेत्र के टांगरडीह उत्क्रमित मवि के समीप रविवार को बाइक के धक्के से तीन वर्षीय दो बच्चे घायल हो गये. घायलों में टांगरडीह निवासी अर्शिता खलखो (3) व तृषा कुमारी (3) शामिल हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को सीएचसी डुमरी में भर्ती कराया गया, जहां उसका प्राथमिक इलाज होने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे सड़क के किनारे खेल रहे थे, तभी बाइक चालक सह रवींद्र नगर निवासी अमित टोप्पो (20) टांगरडीह की ओर घर आ रहा था. तभी उसकी बाइक से दोनों बच्चों को धक्का लग गया और बच्चे घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है