गुमला. गुमला के स्कूलों व कॉलेजों के छात्रों के बीच प्रति ग्राम चार हजार रुपये ब्राउन शुगर बेचा जाता है. इसमें कई धनी संपन्न परिवार के बच्चे भी ब्राउन शुगर के आदी हो गये हैं. इसका खुलासा सोमवार को तब हुआ, जब गुमला पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने वाले तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आये धंधेबाजों में खोरा गांव के नितेश लाल साहू, खोरा गांव के अभिषेक दास व खोरा गांव के सूरज सिंह है. पुलिस ने इन तीनों युवकों के पास से 10.120 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. साथ ही एक स्कूली, 9200 रुपये नकद, चांदी का चैन, एक वेट मशीन व तीन मोबाइल जब्त किया है. पूछताछ के बाद तीनों युवकों को गुमला जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुमला के तार जाली कारखाना के समीप कुछ युवक ब्राउन शुगर बेच रहे हैं. इसके बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, थानेदार महेंद्र करमाली, पुअनि संजीवन उरांव, सअनि सुनील कुमार, आरक्षी स्वर्ण सुदीप टोप्पो, आरक्षी समीर अंसारी सहित पुलिस जवानों को शामिल किया गया. इसके बाद पुलिस ने तारी जाली कारखाना के समीप छापामारी किया, जहां से तीनों युवकों को पकड़ा गया. युवकों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये लोग स्कूली छात्रों को ब्राउन शुगर बेचते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी