गुमला. राजकीयकृत मवि गुमला की सहायक अध्यापिका तबस्सुम आरा (40) का 12 जून को दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनके निधन पर विद्यालय में शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी गयी. प्रभारी प्रधानाध्यापिका नीरू कुमारी ने कहा कि उनका असमय जाना विद्यालय परिवार, विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए पीड़ादायक है. तबस्सुम आरा एक निष्ठावान और दक्ष अध्यापिका थी. शैक्षणिक हो या प्रशासनिक कार्य वे सदैव तत्पर और सजग रहती थीं. उनका जाना हमारे लिए अपूरणीय क्षति है. शोक व्यक्त करने वालों में शिक्षक संजय शर्मा, शिक्षक गणेश जयसवाल, ललन टोप्पो, मोहम्मद जलील, प्रदीप राम, श्यामा गुप्ता, संजीदा खातून, शहनाज बेगम, अनिल बरवा आदि शामिल हैं.
रेशमी कुल्लू बनी आंगनबाड़ी सेविका
पालकोट. प्रखंड की तापकारा पंचायत के बरडीह गांव में आगंनबाड़ी केंद्र में सेविका का पद रिक्त था. बरडीह गांव की आंगनबाड़ी सेविका सेवानिवृत्त हो गयी थी. इस निमित्त शुक्रवार को बीडीओ विजय उरांव व प्रमुख सोनी लकड़ा द्वारा बरडीह गांव में आंगनबाड़ी सेविका पद के योग्य उम्मीदवार रेशमी कुल्लू को उनके शैक्षणिक वरीयता के आधार पर आंगनबाड़ी सेविका पद के लिए बहाल किया गया. ज्ञात हो कि बरडीह गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका पद के लिए छह महिला उम्मीदवार नामांकन किया था. इसमें रेशमी कुल्लू बीए पास को उनके वरीयता के अनुसार योग्य पायी गयी और आंगनबाड़ी सेविका पद के लिए चयनित हुई. मौके पर मुखिया कांति केरकेट्टा सहित ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है