बिशुनपुर. गुरदरी थाना क्षेत्र के रामझरिया पाठ निवासी झागर असुर (51) की मौत शनिवार की शाम धरधरी नदी में डूबने से हो गयी. सूचना मिलने पर गुरदरी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा करने के बाद रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. मृतक की पत्नी बुधनी देवी ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह मेरे पति गांव से थोड़ी दूर अपने खेत पर हल चलाने गये थे. दोपहर में खाना लेकर मैं गयी. जिसके बाद लगभग 2.00 से 2.30 बजे के आसपास मेरे पति ने मुझसे कहा कि तुम घर जाओ मैं नदी जाकर बैल को धो लूंगा और खुद भी नहा कर घर आऊंगा. जिसके बाद वे बैल लेकर धरधरी नदी की ओर गये और मैं घर चली आयी. शाम तक जब वह घर नहीं आये, तो मैं नदी की ओर देखने गयी तो बैल खुले में चर रहे थे और मेरे पति का कुछ कपड़ा नदी के पास पड़ा हुआ था. उनका कुछ भी पता नहीं चल रहा था. जिसकी सूचना मैं गांव के लोगों को दी. जिसके बाद गांव वाले पहुंचे और नदी में खोजबीन शुरू की. जहां देर शाम नदी के गहरे पानी में मेरे पति का शव मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है