गुमला. गुमला जिला में नशा उन्मूलन व मादक पदार्थों की रोकथाम के विरुद्ध चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को इंडोर स्टेडियम गुमला में युवा खिलाड़ियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रशिक्षक बीना केरकेट्टा, मनोज कुमार पॉल व इमरान अली ने खिलाड़ियों को नशा व मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूक किया गया. साथ ही खिलाड़ियों के बीच पंपलेट का वितरण कर नशे से दूर रहने की बात कही. प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों से कहा कि मादक पदार्थों के सेवन से जीवन नष्ट हो जाता है. इसलिए बेहतर है कि इससे दूर रहें. इस दौरान खिलाड़ियों को ड्रग्स, खेलों में डोपिंग, नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही नशामुक्त खेल का वातावरण बनाने के लिए नशा को न और जीवन को हां जैसे नारों के साथ ही शपथ दिलायी गयी.
आइटीआइ में नामांकन जारी
गुमला. डुमरडीह स्थित आइटीआइ संस्थान में नये सत्र हेतु इलेक्ट्रीशियन, फिटर व मैकेनिकल डीजल में नामांकन जारी है. संस्थान के संचालक राहुल प्रसाद ने कहा कि विद्यार्थी नामांकन के लिए कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं.
समस्याओं का किया गया समाधान
जारी. गोविंदपुर पंचायत भवन में ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर लगाया गया. बीडीओ यादव बैठा ने कहा कि प्रखंड में जागरूकता व जनकल्याणकारी योजनाओं से जनजातीय समुदाय को संतृप्त करने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया गया है. मौके पर महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गयी व समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है