सिसई. सिसई थाना क्षेत्र के छरदा रोड निवासी मनमोहन लोहरा ने रविवार को सिसई थाने में आवेदन देकर मारपीट के मामले में दोषियों पर कार्रवाई करते हुए परिवार के लोगों की जानमाल की सुरक्षा करने की गुहार लगायी है. आवेदन में छरदा रोड बांसटोली निवासी सिकंदर उरांव, अनिल उरांव, वीणा देवी, अनु कुमारी, सुखराम उरांव, होंडा उरांव, मुनी देवी व वीरजी उरांव के एक पुत्र सहित कुछ लोगों को आरोपी बनाया है. आवेदन में कहा गया है कि वे केनरा बैंक गुमला में पदस्थापित हैं और उनकी पत्नी बाल विकास परियोजना भरनो प्रखंड में कार्यरत है. मेरा ख़रीदा हुआ पट्टा जमीन को लेकर सिकंदर उरांव व अनिल उरांव से विवाद चल रहा है. सिविल कोर्ट व अनुमंडल कोर्ट से मेरे पक्ष में फैसला आ गया है. इसके बावजूद सिकंदर उरांव लगातार हम लोगों को जान से मारने की धमकी देते रहता था. रविवार की सुबह करीब आठ बजे परिवार हम लोग घर पर थे. इसी बीच सिकंदर उरांव व अनिल उरांव उपरोक्त सभी लोगों को लेकर मेरे घर मे घुस गये और गाली गलौज करते हुए परिवार के सभी सदस्य पर जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों के हमले से मैं बेहोश हो गया. मेरा बेटा नवीन कुमार, प्रवीण कुमार व पूजा कुमारी को भी गंभीर चोट आयी है, कुछ लोगों को जमा होते देख सभी भाग गये. जब मुझे होश आया तो घर के सभी दरवाजा व खिड़की सहित सभी सामान टूटा हुआ था और कुछ सामान घर से बाहर फेंका हुआ था. अनिल उरांव पूर्व में भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है. इन लोगों से आगे भी जान का खतरा है. सभी घायल सदस्यों का रेफरल अस्पताल में इलाज कराने के बाद थाना में आवेदन दे रहा हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है