गुमला. गुमला व टोटो पुलिस ने संयुक्त रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खरीद-बिक्री मामले में छापामारी की. छापामारी में अटरिया गांव निवासी मुबारक खान व इम्तियाज खान के घर से प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद की गयी है. पुलिस ने छापामारी में मुबारक खान के घर से ऑनरेक्स कफ सिरप 120 पीस, विन स्पास्मो फोर्ट कैप्सूल 864 पीस व नाइट्रोजन टेन टैबलेट 60 पीस बरामद किया गया. अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. बरामद दवाओं के कागजात मांगने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. पुलिस ने इसके बाद इम्तियाज खान के घर में छापामारी की, जहां उसके घर के शौचालय के ऊपर सफेद रंग का एक बोरा में ऑनरेक्स कफ सिरप 100 एमएल 208 पीस, विनो स्पासमो फोर्ट कैप्सूल 1296 पीस व नाइट्रोजन 10 टैबलेट 100 पीस बरामद किया गया. परिजनों से अम्तियाज खान के संबंध में पूछने पर बताया कि वे घर पर नहीं है. इसके बाद से उसके घर से बरामद नशीली दवा जब्त कर थाना लायी गयी. यह जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थानेदार महेंद्र करमाली ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना पर टीम का गठन कर छापामारी की गयी. इसमें मुबारक खान को गिरफ्तार किया गया, वहीं इम्तियाज खान फरार हो गया है. शीघ्र पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी. छापामारी टीम में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, थानेदार महेंद्र कुमार करमाली, एसआइ उदेश्वर पाल, हवलदार फुल जेम्स टोप्पो, आरक्षी मनोरंजन भगत, राजेश्वर नायक, सहायक आरक्षी प्रवीण टोप्पो समेत पुलिस जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है