जारी (गुमला). जारी थाना क्षेत्र के भिखमपुर लावा नदी में सोमवार को नहाने के दौरान 16 वर्षीय नाबालिग योगेश थापा डूब गया. योगेश अपनी मां व दो भाई-बहन के साथ नहाने के लिए नदी गया था. पानी में उतरते ही वह डूब गया. खबर लिखे जाने तक योगेश का शव नहीं मिल पाया था. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब नौ बजे योगेश थापा, सोनम थापा, अर्पण मिंज व उसकी मां नदी में नहाने गये थे. योगेश की मां नदी के तट पर कपड़े धो रही थी, जबकि योगेश, सोनम व अर्पण नहाने के लिए नदी में उतर गये. नदी में उतरते तीनों पानी की तेज बहाव में बहने लगे. तीनों को पानी में बहता देख योगेश की मां व मौके पर मौजूद गांव का एक अन्य युवक सिमोन मिंज तीनों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े. इस दौरान सोनम व अर्पण को बचा लिया गया. लेकिन योगेश पानी की तेज बहाव में बह कर आगे निकल गया और उसे बचाया नहीं जा सका. प्रत्यक्षदर्शी युवक सिमोन मिंज ने बताया कि योगेश पुल के समीप गहराई में डूब गया और पुल के पिलर की ओर अंदर चला गया. इसके बाद वह ऊपर नहीं निकल पाया. घटना की सूचना पर गांव के अन्य लोग नदी पहुंच योगेश को खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन योगेश नहीं मिला. योगेश की बड़ी बहन सोनम थाना ने बताया कि वे लोग नेपाल के रहने वाले हैं. पिता नेपाली और मां झारखंडी है. गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए जामटोली स्थित मौसी के घर आये हैं. घटना की सूचना मिलते बीडीओ यादव बैठा व जारी थाना की पुलिस को दी गयी. बीडीओ यादव बैठा ने कहा कि जिले के पदाधिकारी को मामले की जानकारी दे दी गयी है. योगेश के शव को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है