ट्रैफिक पुलिस व जवानों ने भीड़ में घुस नप कर्मी को दुकानदारों के चंगुल से बाहर निकालागुमला. स्थान : शहर के जशपुर रोड सब्जी मार्केट, समय : दिन के 12 बजे. झमाझम बारिश हो रही थी. नगर परिषद एनएच सड़क के किनारे लगायी गयी सब्जी दुकानों को हटाने के लिए बुलडोजर चला रही थी. नगर परिषद के एक दर्जन कर्मी थे. विधि-व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी भी साथ में थे, तभी अचानक सब्जी दुकानदार व नगर परिषद के कर्मी आपस में भिड़ गये. अचानक माहौल बिगड़ा और आधा घंटे तक सब्जी मार्केट रणक्षेत्र बना रहा. सब्जी विक्रेता कलावती देवी व उसकी गोद में एक मासूम बच्ची थी. अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर परिषद के कर्मी के हाथों से महिला व उसकी बच्ची को बांस व लोहे के पाइप से चोट लग गयी. बांस व पाइप के धक्के से महिला अपने बच्चे के साथ कीचड़ में गिर गयी, जिससे उसकी साड़ी फट गयी. यह देख कर सब्जी दुकानदार आक्रोशित हो उठे. सब्जी बेचने वाली महिलाएं व पुरुष तुरंत एकजुट हुए और नगर परिषद के कर्मी अविनाश पर हमला कर दिया, उसे घेर कर दुकानदारों ने पीटा. कुछ नप कर्मी उसे बचाने जरूर बढ़े. लेकिन दुकानदारों के उग्र रूप को देखते हुए वे भीड़ के बीच में घुसने से डर गये. अंत में वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस व गुमला थाना के जवानों ने भीड़ के बीच घुस कर नप कर्मी को दुकानदारों के चंगुल से बाहर निकाला और उसे सुरक्षित नगर परिषद की सरकारी गाड़ी में छिपा दी. सब्जी दुकानदार बार-बार नप कर्मियों को पीटने के लिए खोजने लगे और नप की गाड़ियों की ओर बढ़ने का प्रयास किया. परंतु मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों को दोबारा नप कर्मियों पर हमला करने से रोका. इधर सब्जी दुकानदारों का उग्र बढ़ता जा रहा था, जिसे नगर परिषद कर्मी डर गये. वे लोग बुलडोजर लेकर वहां से भाग गये.
दो किमी तक जाम रही सड़क
सब्जी दुकानदारों के सड़क पर उतरने के बाद दो किमी तक जाम लग गयी. सिसई रोड, मेन रोड, पालकोट रोड, लोहरदगा रोड, जशपुर रोड हर जगह वाहनों की कतार लग गयी. लोगों को आने-जाने में परेशानी होने लगी. कुछ बाइक सवार जाम स्थल से पार करने का प्रयास करने लगे. इस दौरान जामकर्ताओं व बाइक सवार लोगों के बीच भी कहासुनी हुई. मामला बढ़ते देख आम पब्लिक के बीच बढ़ते विवाद को सलटाया गया. जब तक जाम रहा, बारिश होती रही. दिन के डेढ़ बजे एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव व इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली पहुंच लोगों से वार्ता की, फिर जाम हटाया गया.
सब्जी दुकानदारों के समर्थन में जाम स्थल पर पहुंचे नेता
सब्जी दुकानदारों के समर्थन में कांग्रेस के प्रदेश सचिव रमेश कुमार चीनी व समाजसेवी देवकी देवी पहुंची. रमेश कुमार ने कहा है कि अचानक से प्रशासन ने जिस प्रकार कार्रवाई की है. यह गलत है. आपने सूचना दी. समय देकर अतिक्रमण हटाना चाहिए. सबसे बड़ी बात की बारिश में सब्जी दुकानों को हटाना गलत है. यहां बड़ी लापरवाही हुई कि अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला के साथ मारपीट नहीं करनी थी.
दीवार से सटा कर लगेगी दुकान: जाम खत्म होने के बाद एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव की पहल पर गुमला थाना में आपात बैठक हुई. इसमें सभी के पक्षों को सुना गया. चेंबर ऑफ कामर्स के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा है कि यह तय हुआ है कि दुकानें पीडब्ल्यूडी विभाग की दीवार से सटा कर लगायी जायेगी. सड़क से सट कर दुकानों को नहीं लगाने के लिए कहा गया है. दुकानदारों ने कहा कि हमलोग सब्जी बेच कर घर परिवार चलाते हैं. हमारी जीविका न छीने.सब्जियां बर्बाद होने से परेशान दिखे दुकानदार
नगर परिषद द्वारा अचानक बुलडोलर चलाने से कई दुकानदारों की सब्जियां बर्बाद हो गयी. कई लोग अपनी सब्जी को बचाने के लिए प्लास्टिक, बोरा व टोकरी में समेटकर भागते नजर आये. वहीं जो लोग दुकान को समेट नहीं सके. उनकी सब्जियां बर्बाद हो गयी. दुकानदारों ने कहा कि हमलोग गरीब हैं. ऐसे में काफी मात्रा में सब्जी बर्बाद होने से हमारी पूंजी पर असर पड़ा है. प्रशासन को समय देकर अतिक्रमण हटाना चाहिए था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है