27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता के प्रति उत्तरदायी बनें विभाग : उपायुक्त

आकांक्षी प्रखंड डुमरी अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी

गुमला. आकांक्षी प्रखंड डुमरी अंतर्गत संचालित सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में हुई. उपायुक्त ने मातृ व शिशु स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया. ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं में व्याप्त भ्रांति को सेविका, सहायिका व एएनएम द्वारा काउंसलिंग के माध्यम से कम किया जाये. उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार, समय पर एएनसी-1 व 4 जांच तथा संस्थागत प्रसव को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. नवजात बच्चों के कम वजन के आंकड़े पर बच्चों के पूर्ण टीकाकरण करने तथा टीबी उन्मूलन अभियान व सिकल सेल एनीमिया की शत-प्रतिशत जांच व उपचार की व्यवस्था को प्राथमिकता देने की बात कही. शिक्षा विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने विद्यालयों में शौचालय, पेयजल, जलमीनार, बिजली जैसी आधारभूत सुविधाओं की स्थिति सुधारने की दिशा में ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया. कहा कि सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल एवं स्वच्छता सुविधाएं दुरुस्त रखीं जाये. उपायुक्त ने कहा कि डुमरी प्रखंड को एक आदर्श आकांक्षी प्रखंड बनाने की दिशा में सभी विभागों को योजनाबद्ध एवं समन्वित रूप से कार्य करना होगा. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी और प्रत्येक विभाग को अपने लक्ष्यों की पूर्ति के लिए तत्पर रहना होगा. उन्होंने सभी विभागों को जनता के प्रति उत्तरदायी रहते हुए कार्यों को धरातल पर उतारने तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता व गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel