गुमला. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ गुमला की बैठक रविवार को बाबू वीर कुंवर सिंह स्मृति भवन में जग नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से सुरेश सिंह को जिलाध्यक्ष बनाया गया. उन्होंने कहा कि समाज ने मुझे जो दायित्व सौंपा है, उसे ईमानदारी पूर्वक सबके सहयोग से निभाऊंगा. उन्होंने पांच जून तक अपनी नयी कमेटी गठन करने की बात कही. मौके पर जग नारायण सिंह, राधेश्याम सिंह, शांतनु सिंह, मनमोहन सिंह, देव कुमार सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, योगेंद्र सिंह, शंकर सिंह, दिनेश सिंह, शंभु सिंह, ओमशंकर सिंह, विशाल कुमार सिंह, सूरजदेव सिंह, रमेश कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार सिंह, जगदीश सिंह, भोज सिंह, तुलामन सिंह, रवि सिंह, राजदीप सिंह, राजमोहन सिंह, संजय नारायण सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, विकल सिंह, जे सिंह मौजूद थे. 54 बच्चों ने प्रथम परम प्रसाद ग्रहण किया
पालकोट. निर्मला सेवा आश्रम करौंदाबेड़ा चर्च में उजला रविवार के तहत पल्ली के 54 बच्चों ने पहला परम प्रसाद ग्रहण किया. सर्वप्रथम पल्ली पुरोहित फादर प्रभु दास तिर्की द्वारा विशेष मिस्सा पूजा करते हुए बच्चों को बपतिस्मा संस्कार प्रभु के नाम पहला परम प्रसाद समर्पित करते हुए प्रभु का धन्यवाद दिया. मौके पर फादर एरिक, रायमन एक्का, त्योफिल मिंज, प्रकाश मिंज, प्रकाश किंडो, प्रताप केरकेट्टा समेत ख्रीस्त विश्वासी मौजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है