गुमला. स्टार डीपीएस स्कूल गुमला की बैठक विद्यालय परिसर में हुई. समिति के अध्यक्ष पद्म साबू ने अपने कार्यकाल के उपलब्धियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समिति के कार्यकाल में विद्यालय ने अभूतपूर्व उन्नति की. प्राचार्या साजिया खातून ने विद्यालय के उत्कृष्ट शैक्षिक विकास की जानकारी दी. वहीं सर्वसम्मति से नयी समिति का गठन किया गया. इसमें संरक्षक बद्री कुमार गुलशन, कृष्ण नारसरिया, अध्यक्ष पद्म साबू, उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव महेश प्रसाद गुप्ता, सह सचिव नूतन रानी, कानूनी सलाहकार अनूप चंद्र अधिकारी, मीडिया प्रभारी सुशील कुमार सिंह, सदस्य धर्मेंद्र गुप्ता, शिवम जायसवाल, मोहम्मद शकील, रूपेश सिंह, मोहम्मद आफताब लाडले, आकाश गोयल, साजिया खातून, विनय सतपति, पूनम गुप्ता को बनाया गया.
युवती ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
गुमला. थाना क्षेत्र के राम नगर निवासी सुरेश गोप की 18 वर्षीय पुत्री रेणु कुमारी ने सोमवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों की मदद से शव को कब्जे में लेते हुई पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. वहीं शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव दिया गया. खबर लिखे जाने पर फांसी लगाने के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है