जारी. बीडीओ यादव बैठा ने गुरुवार को विभिन्न आवास योजनाओं, जिनमें अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना व जनमन आवास के तहत चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने व्यक्तिगत रूप से लाभार्थियों से मुलाकात कर उन्हें आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि यदि कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई, तो संबंधित लाभार्थियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे. बीडीओ ने उन लाभार्थियों को विशेष रूप से हिदायत दी, जिनके आवास निर्माण अभी तक शुरू नहीं हुआ है या धीमी गति से चल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आवंटित राशि का सदुपयोग करते हुए जल्द से जल्द अपने आवास का निर्माण पूरा करें. इस अवसर पर उपस्थित कॉर्डिनेटर कमलेश बारला ने लाभार्थियों को बताया कि आवास निर्माण की राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी गयी है. उन्होंने लाभार्थियों को आश्वस्त किया कि यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो वे बिना किसी झिझक के उनसे संपर्क कर सकते हैं. बारला ने लाभार्थियों से अपील की कि वे योजनाओं का लाभ उठा कर अपने सपनों का घर जल्द से जल्द पूरा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है