जारी. जारी थाना के परसा कोतरीझरिया गांव में बुधवार की देर शाम बाइक से अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरने से रोहित रॉय (30) की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते पर पुलिस ने शव को बरामद कर गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. रोहित वर्तमान में एक किराये का मकान में एमएलए रोड चैनपुर में रह रहा था. वह मूल रूप से बहादुरपुर पटना का निवासी है. जानकारी के अनुसार रोहित अपनी बाइक से डुमरी से अपना साइट जहां जरडा में उनका काम चल रहा था की ओर जा रहा था. आशंका जतायी जा रही है कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गड्ढे में जा गिरी, जिसके उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी.
हाथी ने घर को किया क्षतिग्रस्त
भरनो. प्रखंड के दुड़िया बसाइरटोली गांव में बुधवार की रात 11 बजे हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने गांव के किसान जुगल लोहरा के मिट्टी के घर को क्षतिग्रस्त किया. साथ ही शौचालय को भी तोड़ दिया व घर में रखे धान को खा गया. जुगल उरांव, उसकी पत्नी व बच्चों ने घर से भाग कर जान बचायी. ग्रामीणों ने पटाखे जलाने के बाद भी काफी देर तक हाथी नहीं भागा, फिर मशाल जला कर ग्रामीणों ने हाथी को पैला पहाड़ की तरफ खदेड़ दिया. सुबह पंचायत की मुखिया रश्मि लकड़ा, वन समिति अध्यक्ष कलेश्वर सिंह पीड़ित परिवार के घर पहुंच घटना की जानकारी ली. साथ ही वन विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है