गुमला. गुमला पुलिस ने बाइक चोरी कर औने-पौने दाम में बेचने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पांच बाइक भी बरामद की है. चोरों को सोमवार की दोपहर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जेल जाने वालों में पंसो गांव निवासी मुंतजीर अंसारी (25), आदम अंसारी (35), कोटाम निवासी सुल्तान अंसारी (25), परवेज अंसारी (23) व अमीर अंसारी (28) शामिल हैं. उक्त मामले में सोमवार को गुमला थाना परिसर में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव व इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि 29 जून को 2.30 बजे पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टोटो संतोषी मंदिर के पास नहर के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक (जेएच-08जे- 2038) को रोक कर बाइक चालक से कागजात मांगने पर प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके बाद उक्त वाहन व चालक को नवनिर्मित्त टोटो थाना लाकर पूछताछ करने पर उक्त बाइक को आदम अंसारी से खरीदने की बात बतायी. थाना अभिलेखों का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि गुमला थाना कांड आठ अगस्त 2024 में चोरी गयी बाइक रजिस्टर नंबर (जेएच-07डी-8304) है. जिसे फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच-08जे-2038 लगा कर उपयोग किया जा रहा है. उक्त बाइक के चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम मुंतजीर अंसारी बताया एवं उक्त बाइक को करीब 10 महीना से उपयोग करने की बात बतायी. मुंतजीर अंसारी ने बताया गया कि चोरी की दो बाइक आदम अंसारी द्वारा बेची गयी है तथा सुल्तान अंसारी समेत अन्य साथियों द्वारा बाइक चोरी कर घर लाता है. चोरी की हुई बाइक को फर्जी नंबर प्लेट बदल कर मुंतजीर अंसारी व आदम अंसारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बिक्री करता है. वहीं मुंतजीर अंसारी की निशानदेही पर आदम अंसारी के पास से हीरो ग्लैमर बाइक, सुल्तान अंसारी के पास से पैशन प्रो, परवेज खान के पास से हीरो स्पलेंडर, अमीर अंसारी के पास से होंडा साइन बरामद की गयी. अभियान में थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली, पुअनि उदेश्वर पाल, सअनि मंगल टुडू, सअनि हेमा देवी, सअनि विनय कुमार राम समेत सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है