24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला में बने रिम्स- 2 अस्पताल, कई जिलों को होगा लाभ

गुमला में बने रिम्स- 2 अस्पताल, कई जिलों को होगा लाभ

गुमला. सदर अस्पताल गुमला में बेड की कमी से मरीजों को जमीन पर या अस्पताल परिसर में इलाज कराना पड़ रहा है. गुरुवार को अस्पताल का भ्रमण करने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र लाल उरांव ने इस स्थिति को चिंताजनक बताया. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि रांची के नगड़ी में रिम्स- 2 बनाने की बजाय गुमला में इसकी स्थापना की जाये. उरांव ने कहा कि गुमला के लोग खुशी-खुशी अपनी जमीन रिम्स-2 के लिए दान देंगे. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि जमीन दान करने वालों को तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों में प्राथमिकता दी जाये, जिससे रोजगार व जीवन यापन में भी मदद मिलेगी. सामाजिक कार्यकर्ता संतोष झा ने कहा कि गंभीर मरीजों को रिम्स रेफर करना पड़ता है, जहां कई की जान रास्ते में ही चली जाती है. यदि गुमला में रिम्स-2 जैसा बड़ा अस्पताल बनता है, तो गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, लातेहार और छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के हजारों लोगों को लाभ होगा. अमित साहू ने भी गुमला में चिकित्सकों की कमी पर चिंता जताते हुए सरकार से स्थायी चिकित्सीय व्यवस्था की मांग की. मौके पर प्रकाश प्रसाद, आशीष कुजूर, अनिमा कुमारी व रोहित कुजूर भी उपस्थित थे.

चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

भरनो. भरनो में बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता हरि उरांव के नेतृत्व में बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. इस निमित्त विभाग ने भरनो के चार लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी का केस थाना में दर्ज कराया साथ ही उन पर क्षतिपूर्ति का जुर्माना लगाया. इसमें शिबू उरांव पर 11251 रुपये, कृष्णा साहू पर 15751 रूपये, सच्चिदानंद केसरी 36003 रुपये और अजय केसरी पर 13501 रुपये का जुर्माना लगाया गया. छापेमारी में बिजली विभाग के प्रदीप विश्वकर्मा, दिवाकर कुमार मिश्रा, अमरजीत महतो, अभय तिवारी व मीर तबरेज शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel