13 अप्रैल 2023 को प्रभात खबर ने ध्वस्त पुल से हो रही परेशानी से सरकार व प्रशासन को कराया था अवगत गुमला. प्रभात खबर हमेशा जनमुद्दों को उठाते हुए उन समस्याओं के समाधान की पहल करते रहा है. प्रभात खबर में छपी कई बड़ी खबरों पर सरकार व प्रशासन ने सीधा संज्ञान लेते हुए समस्याओं का समाधान किया है. इसमें एक बड़ी समस्या डुमरी प्रखंड के चरकाटोली नदी में ध्वस्त पुल था. पुल ध्वस्त होने से 20 गांव बरसात में टापू में बन जाते हैं. इस मुद्दे को प्रभात खबर ने कई चरणों में अखबार के माध्यम से सरकार व प्रशासन तक पहुंचाया है. जिसका असर है कि आज चरकाटोली नदी में हाई लेबल पुल बनकर तैयार हो गया और टापू में रहने के अभिशाप से 20 गांवों के लोगों को मुक्ति मिल गयी. डुमरी प्रखंड के नटावल से कठगांव के बीच करोड़ों रुपये की लागत से चरकाटोली नदी पर पुल बन कर तैयार हो गया. नदी में बहुत कम समय में पुल बनने से उस क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने खुशी जतायी है. पंचायत के मुखिया प्रदीप मिंज ने कहा कि इस नदी में पुल बनाने से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग खुश हैं. क्योंकि इस नदी में पुल बनने से बरसात के दिनों में होने वाली परेशानियों से अब उन्हें राहत मिली है. ग्रामीण लंबे समय तक पुल नहीं रहने से परेशान थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है