गुमला. पुरानी रंजिश के कारण व्यवसायी विनोद अग्रवाल की हत्या हुई थी. पुलिस ने हत्याकांड मामले का 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया. हत्या मामले में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में शहर के सिसई रोड लोयला नगर निवासी अंचल ब्यूम तिर्की उर्फ चीकू, डुमरटोली सिसई रोड निवासी जुलियन मिंज उर्फ जुली व डुमरटोली निवासी समीर टोप्पो शामिल हैं. इन लोगों के पास से हत्या में शामिल लोहे के रड व तलवार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में चीकू व जुली पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और जमानत पर बाहर थे. एसपी हारिश बिन जमां ने बताया कि छह जुलाई को सिसई रोड निवासी विनोद अग्रवाल की मौत हो गयी थी. शुरू में बताया गया कि सड़क हादसे में वे घायल हुए थे और रांची ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. लेकिन बाद में धीरे-धीरे बात खुली, तो पता चला कि विनोद अग्रवाल की हत्या हुई है. इसके बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया. इसमें एसडीपीओ सुरेश यादव, इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली, पुअनि सुमित कुमार, सअनि सुनील कुमार, हवलदार नामजन सामद समेत पुलिस जवान शामिल थे. पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, तो विनोद अग्रवाल की हत्या की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी व कुछ लोगों द्वारा दी गयी गुप्त जानकारी के आधार पर हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान शुरू की. इसके बाद दुंदुरिया टोंगरी से सबसे पहले चीकू व जुली को पकड़ा गया. इसके बाद समीर टोप्पो को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
हत्या का कारण
एसपी ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार क्रिसमस पर्व के समय चीकू का बड़ा भाई शानू तिर्की पर विनोद अग्रवाल ने अपने घर पर चोरी का आरोप लगाया था. इसके बाद से विनोद अग्रवाल सानू तिर्की व चीकू तिर्की पर अक्सर ताना मारता था. इसको लेकर सात माह पहले मारपीट भी हुई थी. इसके बाद से चीकू तिर्की बदला लेने के लिए विनोद अग्रवाल की हत्या करने का प्लान बना रहा था. छह जुलाई को चीकू ने अपने दो साथियों जुलियन व समीर को अपने घर बुलाया व नशापान किया. इसके बाद तीनों ने घर से बाहर निकले. सामने विनोद अग्रवाल एक दुकान से सामान लेकर घर जा रहा था, तभी चीकू ने उस पर लोहे के रड से हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद रांची ले जाने के क्रम में विनोद अग्रवाल की मौत हो गयी. वहीं जुलियन व समीर सड़क की दूसरी छोर पर तलवार लेकर रेकी कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है