कामडारा. कामडारा प्रखंड की रामतोल्या पंचायत के सोनमेर गांव गुरुवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी पहुंचे. डीसी ने गांव में संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया. गांव की दीदियों ने प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन विधि से बंजर भूमि को उपजाऊ बना कर की जा रही आम बागवानी और ऑर्गेनिक खेती की अद्यतन जानकारी ली. महिला मंडल की सदस्य शांति करमेला होरो ने उपायुक्त को बताया कि गांव में शुरुआती दौर में प्रदान संस्था के लोग गांव में आकर आम बागवानी व ऑर्गेनिक खेती के लिए लोगों को जागरूक कर रहे थे. इस वक्त गांव के लोगों को लगता था कि भूमि को सरकार ले लेगी. लेकिन संस्था द्वारा जागरूक किये जाने के बाद आज की तिथि में प्रदान संस्था ने महिला समूह को प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन का प्रशिक्षण देकर बंजर भूमि को उपयोगी बनाने का तरीका बताया. भूमि की रूपरेखा में बदलाव कर उसमें बागवानी व खेती करना सिखाया. गांव की महिला मंडल सदस्यों ने 13 एकड़ बंजर भूमि को खेती योग्य बनाने के बाद जीवी दा हासा परियोजना के माध्यम से आम बागवानी व ऑर्गेनिक खेती की जा रही है. मनरेगा के तहत लोगों को आम बागवानी, मेढ़बंधी, टीसीबी गड्ढों की खुदाई जैसे कार्य से लोगों को रोजगार मिलने लगा है. गांव की दीदियों ने उपायुक्त को आम बागवानी के सभी लाभुकों के खेत पर ले गयी. आम बागवानी व ऑर्गेनिक खेती को देख कर उपायुक्त संतुष्ट दिखे. कहा कि यह गांव लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है. इसे देख कर अन्य गांवों के लोग भी आम बागवानी व ऑर्गेनिक खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं. मौके पर एसडीएम जयवंती देवगम, कामडारा सीओ सुप्रिया एक्का, बीडीओ जोसेफ कंडुलना, जिप सदस्य दीपक कंडुलना, मो मिराज, वसीम अख्तर, श्याम राय खेरे, आरती शर्मा, सुकन्या दत्ता, सत्यम साहू, प्रतिमा देवी, आरती कुमारी, सुप्रिया बरवार, आयती तोपनो, शीला तोपनो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है