गुमला. ट्रेड यूनियनों द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी मजदूरों की हड़ताल को झारखंड जेनरल कामगार यूनियन ने सफल बनाने का आह्वान किया. यूनियन के केंद्रीय सह जिला सचिव सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि मजदूरों व किसानों की रोजी-रोटी व अधिकारों पर बढ़ते हमले, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, 39 श्रम कानूनों को निरस्त कर उनकी जगह महज चार श्रम संहिताओं को थोपे जाने, किसानों के साथ एमएसपी के किये गये वायदे से मुकर जाने के खिलाफ नौ जूलाई को ट्रेड यूनियनों के द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी मजदूरों की हड़ताल को यूनियन सफल बनायेगा. हड़ताल की सफलता के लिए ऊपर पाठ स्थित बॉक्साइड खदानों, सेरेंगदाग व लोहरदगा के पाखर के खनन मजदूरों के बीच जनसंपर्क अभियान चला कर हड़ताल को सफल बनाने की अपील की जा रही है. हड़ताल की सफलता के लिए आठ जुलाई की शाम घाघरा में मशाल जुलूस निकाला जायेगा तथा नौ जुलाई को जुलूस निकाल कर पीएम का पुतला फूंका जायेगा.
हर व्यक्ति तक पहुंचें योजनाओं का लाभ
गुमला. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की प्रगति देखने के लिए रायडीह प्रखंड के सिकोई पहुंच कर सांसद प्रतिनिधि सह निगरानी सदस्य राजनील तिग्गा व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ भगत कैंप से लोगों को मिल रहे लाभ की जानकारी ली. साथ ही विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति की जानकारी ली. सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार की योजना का लाभ एक-एक व्यक्ति तक पहुंचे. मौके पर निगरानी सदस्य सह प्रखंड अध्यक्ष स्माइल कुजूर, रूपेश कुमार सन्नी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है