बसिया. बसिया दक्षिण कोयल नदी पुल पर पुन: गुरुवार की अहले सुबह लगभग छह बजे एक कार दुर्घटना हो गयी. इस हादसे में ओड़िशा राज्य के बालंगिर का एक परिवार बाल-बाल बच गया. जानकारी के अनुसार बिहार के गया से लौट रहे अक्षय प्रसाद रथ (45), पत्नी आरती रथ (42), मां प्रभावती रथ (86) व दो बेटियों के साथ बालंगिर जा रहे थे, तभी कोयल नदी पुल के समीप सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से बचने के क्रम में पुल की रेलिंग से जा टकराये. इस हादसे में आरती रथ, प्रभावती रथ एवं अर्पिता रथ को हल्की चोट लगी हैं. हालांकि हादसे के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गयी है.
बाइक से गिर कर दो युवक घायल, रेफर
कामडारा. रांची-सिमडेगा मुख्य सड़क कोंडेकर गांव के पास बाइक से गिर कर दो युवक घायल हो गये. घायलों में गरई निवासी मारकूस केरकेट्टा (32) व पोकला गांव निवासी सुनील कंडुलना (22) शामिल हैं. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी कामडारा में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद मारकूस केरकेट्टा को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार मारकू केरकेट्टा व सुनील कंडुलना दोनों कामडारा से पोकला जाने के क्रम में कोंडेकर गांव के समीप अनियंत्रित होकर बाइक से गिरने से घायल हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है