बसिया. विद्युत अवर प्रमंडल कामडारा के कनीय अभियंता धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बसिया प्रखंड के लोंगा, तेतरा, कोनबीर, सिरबिड़ा, सायटोली आदि गांवों में विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. इसमें बिजली चोरी करने के आरोप में लोंगा निवासी कुणाल कुमार साहू, विजय कुमार साहू, सिरबीड़ा निवासी चरकू साहू, सुकरा साहू, सायटोली निवासी दीपक कुजूर व नारायण मिश्रा के ऊपर विद्युत चोरी के आरोप में विद्युत अधिनियम के तहत बसिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छापामारी टीम में तकनीकी सहायक लक्ष्मण साहू, मुसेबियुस कुल्लू, गंगा ओहदार समेत संवेदक कर्मी मौजूद थे.
पांच लीटर शराब के साथ दो विक्रेता गिरफ्तार
चैनपुर. चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र के उत्पाद विभाग ने गुरुवार को अहले सुबह कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की. विभाग ने चैनपुर बाजारटांड़ से महुआ शराब विक्रेता सुमित टोप्पो व मेरी टोप्पो के घर से पांच लीटर शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए की गयी थी. उत्पाद विभाग की कार्रवाई के बाद शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है. कई विक्रेताओं ने अपने कारोबार को बंद करने पर विचार करना शुरू कर दिया हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसके तहत अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही हैं. आबकारी विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति अवैध शराब के व्यवसाय में लिप्त पाया गया, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है