गुमला. पुलिस अधीक्षक गुमला हारिश बिन जमां द्वारा ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व की तैयारियों को लेकर जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी व थानेदारों के साथ बैठक की. बैठक शुरू करने से पूर्व एसपी ने सभी पदाधिकारियों से परिचय लिया. इसके बाद बकरीद पर्व को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. मौके पर किसी भी कारण से विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो. इसके संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये. इसके लिए सभी पदाधिकारियों को पुलिस मुख्यालय स्तर से निर्गत सभी आदेश व निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया, ताकि गुमला की आम जनता सौहार्द्रपूर्ण तरीके से शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद का पर्व मनायें. एसपी ने कहा है कि सभी थाना के अधिकारी अपने दायित्वों को निभाते हुए काम करेंगे. कहीं भी कोई सूचना मिले, तो तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचना देते हुए कार्रवाई करेंगे. उन्होंने आम पब्लिक से कहा है कि गुमला पुलिस जनता की सेवा में सदैव तत्पर है. इसलिए किसी प्रकार की सूचना तुरंत पुलिस को दें. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वीरेंद्र टोप्पो, गुमला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव, चैनपुर के ललित मीणा, प्रशिक्षु उपाधीक्षक, गुमला अंचल निरीक्षक विनय कुमार सिंह, सिसई, बसिया, चैनपुर के पुलिस निरीक्षक, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, गुमला एवं एससी/एसटी के साथ सभी थाना प्रभारी तथा परिचारी प्रवर, परिचारी, उपस्कर एवं संबंधित शाखा पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है