गुमला. ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन की बैठक बुधवार को गुमला में हुई. बैठक में मुख्य संरक्षक संजय कुमार भगत, संरक्षक रामावतार भगत, उप संरक्षक पपलू उरांव को मनोनीत किया गया. वहीं अन्य सभी को संरक्षक सदस्य बनाया गया. बैठक में आदिवासियों की हड़पी जमीन को रैयतों को वापस दिलाने, आदिवासियों को नौकरी में प्रतिशत के आधार पर लागू कराने, पेसा कानून को भारत के अन्य राज्यों की तरह शक्ति से लागू कराने की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे. संजय भगत ने कहा है कि सरना धर्म कोड के लिए भारत की जनगणना कॉलम में अन्य धर्मों की तरह लागू कराना है. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में अन्य एजेंडों को जोड़ा जायेगा. साथ ही ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन कमेटी का विस्तार करते हुए जिला कमेटी का गठन किया जायेगा. मौके पर जोनी उरांव, लोलस उरांव, कृष्णा उरांव, संजय कुमार भगत, महिप उरांव, सुखराम उरांव, राहुल कच्छप, बलराम उरांव मौजूद थे.
25 कांवरियों का जत्था बाबा धाम रवाना
घाघरा. कांवरिया संघ देवाकी बाबाधाम के बैनर तले घाघरा व देवाकी से 25 कांवरियों का जत्था देवघर बाबाधाम के लिए बुधवार को रवाना हुआ. जत्था में शामिल लोग देवाकी बाबा धाम मंदिर में भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती की पूजा कर रवाना हुए. कांवरिया रामसेवक साहू ने बताया कि सभी कांवरियां पहले सुल्तानगंज जायेंगे, जहां से गंगा स्नान के बाद जल उठा कर पैदल देवघर बाबा नगरी जायेंगे. मौके पर रामसेवक साहू, मुकेश साहू, अजीत साहू, सुंदर साहू, रंजीत ठाकुर, शंकर साहू समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है