रायडीह. रायडीह प्रखंड के राजकीयकृत उत्क्रमित मवि महुआटोली में आयोजित दो दिनी समर कैंप शुक्रवार को संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि एडीपीओ ज्योति खलखो ने कहा कि समर कैंप में खेल के माध्यम से कई गतिविधियां हुईं. हम इन्हीं तरह की गतिविधियों को गर्मी छुट्टी के दौरान गांव व समाज के बच्चों के साथ करें. इन खेल गतिविधियों के माध्यम से हमें सीखने का अवसर मिलता रहे. साथ ही गर्मी छुट्टियों में अधिक इधर उधर न घूमे. अपने माता पिता के कामों में हाथ बटायें. साथ ही पढ़ाई के लय को छूटने न दे. रोजाना समय से पढ़ाई करें. एचएम निलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि यह समर कैंप का आयोजन उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार किया गया. गुमला जिले में चलाये जा रहे कार्यक्रम शिक्षा के भेंट के तहत नवाचार शिक्षा को बढ़ावा देने व बच्चों की शिक्षा को रुचिकर व मनोरंजक बनाने व बच्चे पढ़ाई से जुड़े रहे. समर कैंप में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. इससे पूर्व बच्चों व शिक्षकों ने एडीपीओ का स्वागत किया. बच्चों ने समर कैंप में पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक, नृत्य, बाल अखबार, चम्मच रेस, कप गेम जैसी गतिविधियों में भाग लिया. मौके पर मुखिया मार्था एक्का, अर्जुन मल्लाह, निलेश कुमार मिश्रा, हीरा प्रसाद सिंह, सुधीर केरकेट्टा, अर्चना पूनम खेस, आशुतोष कुमार सिंह, इशिता घोष, अनिकेत उरांव, निकिता कुमारी, सुधीर पाहन, अनिश टोप्पो, शिल्की रानी, सुशीला मुंडा, संत पॉल, मनोहर मल्लाह, मरियानुस सोरेन, मार्शल मिंज, मायावती कुमारी, ज्ञानती कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है