27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदिवासियों की सभ्यता व संस्कृति गौरवशाली : रघुवर

चैनपुर प्रखंड के पीपी बामदा में पड़हा जतरा समारोह का आयोजन

गुमला. गुमला के घोर उग्रवाद प्रभावित चैनपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र पीपी बामदा में शुक्रवार को पड़हा जतरा समारोह हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद थे. बामदा गांव में 40 वर्ष से पुरखों की व्यवस्था पड़हा व्यवस्था के निमित्त शुक्रवार को पहान केश्वर मुंडा, महतो जमुना उरांव, मांझी विमल उरांव द्वारा पारंपरिक रूढ़ीजन विधि से अरवा चावल, धूप-धुवन, सिंदूर व चेंगना की मनौती देकर धर्मेश, धरती, सरना मां की पूजा कर गांव, घर, समाज, खेत, खलिहान सब की उन्नति कल्याण की कामना की. मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री समेत अन्य अतिथियों का स्वागत ढोल, मांदर, नागड़ा, नृत्य व गीत के साथ किया गया. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जब देश में अंग्रेजों का शासन नहीं था. गांव में राजा व महाराज का शासन नहीं था. तब भी लोग जंगल व पहाड़ों में अपने पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था के माध्यम से गांव व समाज को चलाया करते थे. अंग्रेजों को भागने का उलगुलान सबसे पहले आदिवासियों ने किया. आदिवासियों की सभ्यता व संस्कृति गौरवशाली है. हेमंत सोरेन विदेशी धर्म के दबाव में अबुआ राज के बबुआ मुख्यमंत्री पेसा कानून लागू नहीं कर रहे हैं. हेमंत सोरेन को डर है कि पेसा कानून लागू करने से उसकी सत्ता चली जायेगी. भाजपा सरकार ने जंगल व पहाड़ के लोगों को गांव से शहर तक जोड़ने के लिए पुल, सड़क व नेटवर्क आदि सुविधा देने का प्रयास किया. आज जो इस क्षेत्र में सड़कों का जाल दिख रहा है. टापू होने वाले गांवों तक जाने के लिए पुल नजर आ रहा है. यह सब भाजपा सरकार की देन है. उन्होंने कहा है कि इस क्षेत्र को नक्सल मुक्त करने का काम केंद्र सरकार ने किया है. मौके पर निशा भगत, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, मंगल सिंह भोक्ता, रामावतार भगत, रकम उर्वस, गौरी किंडो, सुबाला उरांव, निकिता उरांव, सुप्रिया उरांव, सुगंती उरांव, प्रसाद मुंडा, छोटू उरांव, जगदीश मुंडा, कलेश्वर उरांव, केश्वर मुंडा, अमीन उरांव, मुनेश्वर साहू, हीरा साहू, भूपन साहू, शकुंतला देवी, जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, यशवंत सिंह, अनूप चंद्र अधिकारी आदि मौजूद थे.

40 वर्षों से बामदा में लग रहा पड़हा जतरा : हंदू

कार्यक्रम में मुख्य संयोजक संरक्षक हंदू भगत ने कहा है कि पड़हा हमारे समाज को संगठित रखती है. 40 वर्षो से मैं यहां पड़हा जतरा लगाते आ रहा हूं. खुशी इस बात की है कि आज भी लोग यहां पड़हा व्यवस्था के प्रति जागरूक हैं. साथ ही इस धरती पर पूर्व सीएम रघुवर दास के आने से लोगों में उत्साह चरम पर है. मूली पड़हा के बेल देवराम भगत ने कहा है कि सरकार पेसा कानून को जल्द से जल्द लागू करे. गांव के लोग अतखा, गांव स्तर के पड़हा का गठन करें. पड़हा हमारी सुरक्षा कवच है. इसलिए हम सभी आदिवासी समाज को जागरूक होने की जरूरत है, तभी हम अपनाअधिकार प्राप्त कर सकते हैं.

पेसा कानून लागू हो : देवेंद्र लाल उरांव

मूली पड़हा के कोटवार देवेंद्र लाल उरांव ने कहा कि पेसा कानून 1996 में भारत सरकार ने लाया और राज्य को इसे नियम बना कर लागू करने का निर्देश दिया, परंतु राज्य सरकार की लापरवाही से पेसा कानून लागू नहीं हो रहा है. पेसा कानून लागू होने से गांव के खनिज संपदा जंगल, वनस्पति, लकड़ी, बालू, कोयला, पत्थर, बॉक्साइड का मालिकाना हक मिलेगा और आदिवासी मालिक होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel