24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बढ़ते तापमान का कहर : आम, लीची और रबी फसल का उत्पादन होगा प्रभावित

Climate Change: गुमला जिले में क्लाइमेट चेंज का असर दिखने लगा है. बढ़ते तापमान की वजह से कृषि वैज्ञानिक आम, लीची और रबी की फसलों का उत्पादन प्रभावित होने की आशंका जता रहे हैं.

Climate Change| गुमला, जगरनाथ पासवान : बढ़ते तापमान का असर अभी से दिखने लगा है. आम, लीची और रबी फसल का उत्पादन प्रभावित होने का डर गुमला जिले के किसानों को सताने लगा है. सर्दी का मौसम होने के बावजूद फरवरी के महीने में वैसी ठंड नहीं पड़ी, जितनी पड़नी चाहिए थी. तापमान में असामान्य रूप से हुए बदलाव की वजह से गेहूं, दलहन और सब्जियों की फसलें खराब होने की आशंका जतायी जा रही है. ये फसलें अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुई है. यदि यही स्थिति बनी रही, तो फसलों की उत्पादकता पर विपरीत असर पड़ेगा.

19 फरवरी के बाद से लगातार बढ़ता गया अधिकतम तापमान

कृषि विज्ञान केंद्र बिशुनपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर अटल तिवारी कहते हैं कि तापमान में असामान्य रूप से बदलाव देखने को मिल रहा है. विशेषकर 19 फरवरी के बाद से बदलाव देखने को मिल रहा है. 19 फरवरी के बाद से अधिकतम तापमान लगातार 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. यह जलवायु परिवर्तन का असर है. इसकी वजह से रबी की फसलें प्रभावित हो सकती हैं, क्योंकि रबी की फसलें मुख्यतः ठंडे मौसम की फसल होती है. इनकी खेती अक्टूबर से मार्च तक होती है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिल क्लिंटन और अपने संबंध को अब #MeToo की शुरुआत बता रही हैं मोनिका लेविंस्की, सच ऐसे हुआ था उजागर

गेहूं, दलहन और सब्जियों को हो सकता है नुकसान

कृषि वैज्ञानिक अटल तिवारी कहते हैं कि गेहूं के लिए 24-26 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और 10-12 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान उपयुक्त है. बढ़े हुए तापमान से अर्ली मैच्योरिटी होगी, जिससे दाने का वजन और गुणवत्ता प्रभावित होगी. उत्पादन में 10-15 प्रतिशत तक की कमी हो सकती है. इसी प्रकार दलहन फसलों के फूलने और फल बनने की अवस्था में अत्यधिक तापमान परागण को प्रभावित करता है. इससे 15-20 प्रतिशत तक पैदावार में गिरावट हो सकती है. अधिक तापमान से सब्जियों की फसलों में पानी की मांग बढ़ेगी, जिससे सिंचाई की जरूरत पड़ेगी. फल और फूल गिरने की समस्या हो सकती है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फसलों को नुकसान से बचाने के लिए क्या करें किसान

कृषि वैज्ञानिक ने फसलों को नुकसान से बचाने के लिए उपाय एवं प्रबंधन की रणनीतियां पर जोर दिया. कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभाव से बचने के लिए किसानों को निम्नलिखित उपाय अपनाने चाहिए.

  • गेहूं की फसल की सिंचाई का सही प्रबंधन करें और अंतिम सिंचाई थोड़ी देर से करें, ताकि फसल में अधिक समय तक नमी बनी रहे.
  • दलहन फसलों के लिए शाम के समय हल्की सिंचाई करें. जैविक खाद और सूक्ष्म पोषक तत्वों का छिड़काव करें, ताकि पौधों की सहनशीलता बढ़ सके.
  • सब्जियों के लिए ड्रिप इरिगेशन तकनीक अपनायें. इससे पानी की बचत होगी और पौधों को आवश्यक मात्रा में पानी मिलेगी. नेट हाउस या शेड नेट का उपयोग करें, ताकि फसलों को अधिक गर्मी से बचाया जा सके.

पोषक तत्वों का प्रबंधन जरूरी : कृषि वैज्ञानिक

आम और लीची की चर्चा करते हुए कृषि वैज्ञानिक अटल तिवारी ने कहा कि वर्तमान जलवायु में बदलावों का आम एवं लीची की खेती पर व्यापक प्रभाव पड़ रहा है. तापमान में असामान्य वृद्धि और मानसूनी अनिश्चितता इन फसलों के उत्पादन, गुणवत्ता और आर्थिक लाभ पर प्रतिकूल असर डाल सकते हैं. आम और लीची के मंजर बनने में दिक्कत हो सकती है. यदि मंजर बन भी जाये, तो अत्यधिक गर्मी से फूल के झड़ने की आशंका रहती है. इससे उत्पादन कम हो सकता है. किसानों को जल प्रबंधन, जैविक रोग कीट प्रबंधन और समुचित पोषक तत्व प्रबंधन जैसी रणनीतियों को अपनाकर इन प्रभावों को कम करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें

14 मार्च को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देख लें रेट

पलामू, गढ़वा समेत झारखंड के इन 5 जिलों में आज से लू का अलर्ट, रांची में छायेगा बादल

भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट ही निकले लूट के मास्टरमाइंड, 5 गिरफ्तार

सिमडेगा में महिला समेत 5 पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा, लेवी वसूलने आये थे सभी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel