24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छाया रहा टोल टैक्स वसूली और रेलवे कनेक्टिविटी का मुद्दा

चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला की मासिक सातवीं बैठक

गुमला. चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला की मासिक सातवीं बैठक चेंबर कार्यालय में हुई. बैठक में विशेष अतिथि फेडरेशन झारखंड चेंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी, फेडरेशन के पदाधिकारी रोहित पोद्दार व विकास विजयवर्गीय उपस्थित थे. सर्वप्रथम फेडरेशन झारखंड चेंबर के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के आगमन पर चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह की अगुवाई में गुमला चेंबर की तरफ से उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. बैठक में सबसे पहले सचिव बबलू वर्मा ने सभी का परिचय कराया और पूर्व की बैठक की संपुष्टि की गयी. इसके बाद अध्यक्ष राजेश सिंह ने अतिथियों को टांगीनाथ धाम का प्रतीक चिह्न देकर व शॉल ओढ़ा कर उन्हें सम्मानित किया. क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा कि गुमला चेंबर के लिए आज गर्व का पल है कि हमारे बीच फेडरेशन झारखंड चेंबर के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित हैं. चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा के फेडरेशन झारखंड चेंबर के पदाधिकारी हमारे अभिभावक हैं. चेंबर के सभी लोगों को उनके मार्गदर्शन लेने की जरूरत है. बैठक में फेडरेशन अध्यक्ष परेश गट्टानी ने गुमला चेंबर के लोगों से मिल कर प्रसन्नता जतायी. उन्होंने क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि रमेश कुमार काफी सक्रिय सदस्य हैं. फेडरेशन पदाधिकारी रोहित पोद्दार ने गुमला चेंबर से कहा कि आप लोग गुमला में कोल्ड स्टोर के लिए मांग उठायें. फेडरेशन आपको पूरी मदद करेगा. बैठक में रमेश कुमार चीनी ने फेडरेशन अध्यक्ष से मांग की कि वर्षों पुरानी गुमला की मांग गुमला को रेलवे लाइन से जोड़ने की रही है. इसे पूरा करा दिया जाये. फेडरेशन अध्यक्ष ने आश्वस्त किया की इस पर आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. फेडरेशन के कुछ सदस्यों द्वारा यह मांग रखी गयी कि फेडरेशन चुनाव में जो सदस्य जिस जिले के हैं, वहीं पर वोटिंग की व्यवस्था की जाये. अध्यक्ष गट्टानी द्वारा जब सबकी राय ली गयी तो सर्वसम्मति से यह पारित हुआ की फेडरेशन का चुनाव रांची में ही हो और सदस्य रांची जाकर ही वोट डालेंगे. इसकी खास वजह यह है कि एक जगह जमा होने से विचारों का आदान-प्रदान होता है व कुछ सीखने को मिलता है. अध्यक्ष राजेश सिंह ने मांग रखी के नागफेनी में बने टोल टैक्स में मनमानी ढंग से वसूली व सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले टोल चालू कर देने पर हमें आपत्ति है. फेडरेशन इस पर विचार करें. उच्च पदाधिकारियों से बात कर इसका समाधान निकाले. निवर्तमान अध्यक्ष दामोदर कसेरा ने कहा कि रियाडा की जमीन जो खाली पड़ी है, उसे जरूरतमंद व्यापारियों को उद्योग के लिए आवंटित कराया जाये. फेडरेशन अध्यक्ष गट्टानी ने रियाडा वालों से बात करने की बात कही. स्मार्ट मीटर के बिल में हो रही त्रुटि से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. इसके निराकरण के लिए बिजली विभाग के पदाधिकारी से मिल कर समस्या का समाधान करने की सहमति बनी. जीएसटी की लिमिट 40 लाख से बढ़ कर एक करोड़ का करा दिया जाये. इस पर फेडरेशन अध्यक्ष ने कहा कि जीएसटी विभाग से संपर्क कर इसे कराने का प्रयास किया जायेगा. उपाध्यक्ष राजेश लोहानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष दामोदर कसेरा, उपाध्यक्ष राजेश लोहानी, सचिव बबलू वर्मा, सह सचिव प्रणय साहू, कोषाध्यक्ष अमित गोलू, पीआरओ प्रतीक अग्रवाल, मुन्नी लाल साहू, विकास, राहुल केसरी, पंकज खंडेलवाल, दिलीप गुप्ता, गुरमीत सिंह, नीरज गुप्ता, अनिकेत कुमार, शंकर साहू, योगेश शर्मा, ज्योति कुमारी, रितेश गुप्ता, बृज फोगला, शिवम जायसवाल, शेखर अग्रवाल, पंकज सोनी, संदीप प्रसाद, रूपक कुमार, राजू श्रीवास्तव, मो शहनवाज, दिनेश कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel