भरनो. एनएच-43 नवाटोली के समीप दो बाइक की टक्कर में पांच लोग घायल हो गये. घायलों में मठ तुरिअंबा गांव निवासी जितेंद्र गोप (29), उसका पुत्र आर्यन गोप (7), अर्पित गोप (5), मीना देवी (45) व गुमला निवासी थॉमस कुजूर (30) शामिल हैं. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सीएचसी भरनो भिजवाया गया, जहां उसका प्राथमिक इलाज होने के बाद घायल आर्यन व अर्पित को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार अपने गंतव्य स्थान की ओर जाने के क्रम में रांची गुमला मुख्य मार्ग पर एनएच 23 पर नवाटोली पुल के समीप थॉमस कुजूर की बाइक की गति तेज होने के कारण दूसरी बाइक से टक्कर हो गयी.
खिलौना चोरी का आरोप लगा बच्चे को पीटा, इलाजरत
पालकोट. पालकोट में सोमवार को खिलौना चोराी करने का आरोप लगा कर एक बच्चे को पीटा गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बच्चे की उम्र नौ साल है. बताया जा रहा है कि बच्चा साप्ताहिक बाजार खिलौना खरीदने व मिठाई खाने गया था. बाजार में पप्पू नाक दुकानदार जो बाजार में खिलौना बिक्री का दुकान चला रहा था. उसने बच्चे पर दुकान से खिलौना चोरी का आरोप लगा कर पिटाई कर दी. इसमें बच्चे का पैर टूटने से वह घायल हो गया. बच्चे के परिजन उसे निजी क्लीनिक में इलाज करवा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है