26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वेच्छा से आगे आकर रक्तदान करें : डीसी

विश्व थैलेसीमिया दिवस पर लगा रक्तदान शिविर

गुमला. विश्व थैलेसीमिया दिवस पर गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसका शुभारंभ उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने रक्तदान कर किया. शिविर में कई अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों व कर्मियों समेत युवाओं ने रक्तदान किया. उपायुक्त ने आमलोगों से आगे आकर स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की. कहा कि आपका एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद को नया जीवन दे सकता है. विशेषकर थैलेसीमिया रोग से ग्रसित बच्चों के लिए समय पर रक्त उपलब्ध कराना आवश्यक है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि समय पर रक्त नहीं मिलने से पीड़ित मरीजों को परेशानी होती है. उपायुक्त ने अस्पताल परिसर स्थित थैलेसीमिया सेंटर में उपचार के लिए पहुंचे बच्चों से मुलाकात कर खिलौने दिये और उनसे बातचीत की. साथ ही अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने देने की बात कही.

सड़क मरम्मत कराने की मांग

पालकोट. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर पालकोट कुलूकेरा के दमकारा मोड़ से पानीसानी ग्राम तक सड़क मरम्मत कराने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम अभियंत्रण संगठन द्वारा 40 वर्ष पूर्व निर्मित दमकारा मोड़ से भाया कुलूकेरा, फुटकलटोली, नीमटोली से पानीसानी ग्राम तक लगभग डेढ़ किमी रोड जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. सड़क का बोल्डर उखड़ कर सड़क पर फैल जाने से आम ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उक्त मार्ग में सड़क मरम्मत करने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने वालों में अजित विश्वकर्मा, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, शिवशंकर सिंह, पीटर उरांव, पारस राम, अशोक राम वर्मा के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel