23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चल रे कांवरिया शिव के धाम…

सावन माह की दूसरी सोमवारी शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, बम बम भोले से गूंजा गुमला

सावन माह की दूसरी सोमवारी शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, बम बम भोले से गूंजा गुमलागुमला. गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में स्थित शिवालयों में बम बम भोले से गूंज उठा. शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ लगी रही. सुबह से शम तक भक्त शिव मंदिरों में दिखे और जलाभिषेक करते नजर आये. कई शिवालयों में दूसरे राज्य व जिला से भी भक्त गुमला पहुंचे और पूजा की.

सिसई : कपिलनाथ मंदिर में पहुंचे भक्त

सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर सिसई प्रखंड के विभिन शिवालयों में भक्तों की भीड़ रही. अहले सुबह से ही भक्तगण स्नान ध्यान आदि कर शिवालय पहुंच गये थे. नगर स्थित कपिलनाथ मंदिर व मुरगू स्थित चिरैयानाथ मंदिर में भक्तों ने पूरी श्रद्धा व विधिपूर्वक भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना और भगवान शिव पर जलाभिषेक कर सुख, शांति व समवृद्धि की कामना किया.

भरनो : देवघर के लिए शिवभक्त हुए रवाना

भरनो प्रखंड में बोल बम के जयकारे के साथ 25 कांवरियों को जत्था बाबाधाम देवघर के लिए रवाना हुआ. भरनो बस्ती से सोमवार को बजरंग दल के अध्यक्ष सुदामा केशरी के नेतृत्व में जत्था रवाना हुआ. जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इससे पहले कांवरियों ने गांव के देवी मंडप, विष्णु मंदिर और शिव मंदिर में पूजा अर्चना किया. साथ ही अपने माता पिता व बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया. बोल बम, हर हर महादेव के जयकारे के साथ रवाना हुए. इस दौरान कांवरियों ने हिंदू नेता भैरव सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में नारे भी लगाये. साथ ही प्रशासन से भैरव सिंह को रिहा करने की मांग किया. बाबाधाम जाने वालों में सुदामा केसरी, आशीष केसरी, रोशन केसरी, सत्यम केसरी, अंकित केसरी, विवेक केसरी उर्फ गोलू, सोनू केसरी, दीपांशु केसरी, रौनक अधिकारी, दुर्गा लोहरा, पिंटू केसरी, गुलशन केसरी, गोल्डी केसरी, शक्ति केसरी, आकाश गुप्ता, शिवम केशरी, विवेक केसरी, अनुज मिश्रा, सूरज केसरी, सुमित सिंह, अजित केशरी, नकुल केसरी राहुल केसरी सहित अन्य लोग शामिल हैं.

बसिया : शिवालयों में उमड़ी भीड़

सावन माह की दूसरी सोमवारी पर बसिया प्रखंड के विभिन शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखी गयी. प्रखंड के महादेव कोना, बूढ़ा महादेव, बाघमुंडा, तुरबुंगा आदि शिवालयों में भारी भीड़ देखी गयी.

भरनो : भक्तों में उत्साह देखा गया

सावन की दूसरी सोमवारी पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में भक्तो की भीड़ लगी रही. सुबह होते ही श्रद्धालु स्नान कर जलाभिषेक व पूजा-अर्चना करने शिवालय की ओर निकल पड़े. प्रखंड के कमलपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर, स्कूल चौक शिव मंदिर, बाजार रोड शिव मंदिर, छठ तालाब शिव मंदिर, थाना परिसर स्थित शिव मंदिर, ब्लॉक परिसर स्थित शिव मंदिर, समसेरा स्थित सत्यवानी आश्रम, बूढ़ीपाठ, डोम्बा सहित विभिन्न गांवों के शिवालयों में भक्तो ने जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की.

घाघरा : देवाकी बाबाधाम में किया जलाभिषेक

सावन के दूसरी सोमवार भक्तों की भीड़ देवाकी बाबा धाम मंदिर में उमड़ पड़ी. अहले सुबह से ही भक्त लाइन में खड़े होकर भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, नंदी महाराज व बजरंगबली का दर्शन किया. मनोकामना आपूर्ति हेतु कामना की. समिति के सदस्य प्रत्येक मंदिर में मौजूद रहे. ताकि श्रद्धालुओं को पूजा में परेशानी ना हो. प्रबंधन समिति द्वारा लंगर की व्यवस्था की गयी. जहां भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान भक्ति जागरण ग्रुप घाघरा ने मंदिर प्रांगण में जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां भक्ति गानों पर श्रद्धालु जमकर थिरके. पुलिस प्रशासन के द्वारा जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel