23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये साल में पिकनिक मनाने गुमला आइये, सुरक्षा की मिलेगी चाक-चौबंद व्यवस्था, कोविड गाइडलाइन का भी करना होगा पालन

jharkhand news: गुमला जिला के विभिन्न पिकनिक और पर्यटन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. अभी से ही गुमला पुलिस अलर्ट मोड में आ गयी है. मंगलवार को जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट की पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

Jharkhand news: गुमला के सभी पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. इसके लिए गुमला जिला की पुलिस अलर्ट मोड में काम कर रही है. सभी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की विशेष नजर है. वहीं, शरारती तत्वों पर भी नकेल कसने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी की है. मंगलवार को गुमला के एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल घाघरा प्रखंड के मसरिया डैम के समीप पहुंचे. स्थानीय थाना प्रभारी से विधि व्यवस्था व सुरक्षा की जानकारी ली. इधर, कोरोना गाइडलाइन का पालन करने भी जाेर रहेगा.

Undefined
नये साल में पिकनिक मनाने गुमला आइये, सुरक्षा की मिलेगी चाक-चौबंद व्यवस्था, कोविड गाइडलाइन का भी करना होगा पालन 5

इधर, गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि नववर्ष को लेकर पुलिस अलर्ट है. सभी पिकनिक स्पॉट में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. सभी थाना प्रभारियों को हर गतिविधियां व सूचना पर विशेष नजर रखने के लिए कहा गया है. साथ ही लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की भी अपील की गयी. उन्होंने लोगों से बेखौफ होकर नववर्ष की खुशी मनाने की अपील की है. साथ ही छेड़खानी करने, बदमाशी करनेवाले लोगों के खिलाफ सभी थानेदारों को कार्रवाई करने के लिए कहा है.

Undefined
नये साल में पिकनिक मनाने गुमला आइये, सुरक्षा की मिलेगी चाक-चौबंद व्यवस्था, कोविड गाइडलाइन का भी करना होगा पालन 6

एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल ने थानेदार से कहा है कि कोई भी सूचना मिले. तुरंत उसपर कार्रवाई करें. चैनपुर के एसडीपीओ सिरिल मरांडी ने प्रखंड के नवगाई डैम का भ्रमण किये. साथ ही आसपास के माहौल की जानकारी लिये. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि आप लोग खुशनुमा माहौल में पिकनिक मनाये. कोई भी सूचना हो तो पुलिस को दें. बसिया के एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बाघमुंडा का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही लोगों से कोई भी सूचना तुरंत देने के लिए कहा.

Undefined
नये साल में पिकनिक मनाने गुमला आइये, सुरक्षा की मिलेगी चाक-चौबंद व्यवस्था, कोविड गाइडलाइन का भी करना होगा पालन 7
एसपी, एसडीपीओ व इंस्पेक्टर का नंबर जारी

पिकनिक स्पॉटों में कहीं कोई परेशानी हो, तो इसके लिए गुमला जिला की पुलिस ने मोबाइल नंबर जारी किया है. एसपी, एसडीपीओ व इंस्पेक्टर सहित स्थानीय प्रशासन का नंबर जारी कर लोगों को कोई भी सूचना देने के लिए कहा गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel